हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच आज 'पंचायत आजतक' का मंच सज गया है. कार्यक्रम में भजन गायक कन्हैया मित्तल भी पहुंचे. "आया राम गया राम" नाम के सेशन में कन्हैया ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधा तो सियासी दलों से अपने रिश्तों पर भी बात की. देखें खास बातचीत.