हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच आज 'पंचायत आजतक' का मंच सज गया है. कार्यक्रम में कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की. इन सब के बीच सिंगर रॉकी मित्तल भी पहुंचे. रॉकी मित्तल ने बताया कि कैसे एक वक्त पर वे भारतीय जनता पार्टी के लिए गाने गाया करते थे और BJP का गुणगान करते-करते अब कैसे कांग्रेस के मुरीद बन गए. देखें रॉकी मित्तल का इंटरव्यू और परफॉर्मेंस.