Jammu and Kashmir Panchayat Aaj Tak 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ठीक पहले श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम 'पंचायत आजतक जम्मू-कश्मीर 2024' में एक सेशन रखा गया 'कश्मीरी पंडित के मन में क्या है?'. जिसमें आमंत्रित वीर सराफ (बीजेपी उम्मीदवार), डेजी रैना (कश्मीरी पंडित व आरपीआई कैंडिडेट), संजय सराफ (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव) से ये जानने की कोशिश की गई कि कश्मीरी पंडित के मन में क्या है? देखें ये पूरा सेशन.