पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में स्थित ऊना एन्क्लेव के निवासियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने कहा कि सोसाइटी के साथ भेदभाव किया जा रहा है. सीवर, पानी और साफ-सफाई की समस्याओं से लोग परेशान हैं. कई निवासियों ने आम आदमी पार्टी सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. एक महिला ने बीजेपी की तारीफ की, जबकि कुछ ने कहा कि इस बार वोट के जरिए जवाब दिया जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड पर भी सवाल उठाए गए.