महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. हालांकि, ना तो इंडिया गठबंधन और ना ही एनडीए के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पूर्ण सहमति बन पाई है. एनडीए ने महाराष्ट्र में 182 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं और 106 सीटों पर घोषणा बाकी है. इस बीच, अजित पवार खेमे से खबर आई है कि उनके मुंबई इकाई के अध्यक्ष समीर भुजबल ने इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कई सवाल खड़े होते हैं.