कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया और इस मौके पर उन्होंने शिवाजी महाराज की विचारधारा का महत्व बताया. राहुल ने कहा कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा मात्र एक मूर्ति नहीं है, बल्कि उनके विचारों का प्रतीक है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मूर्ति उन्हीं की बनाई जाती है, जिनकी विचारधारा और कर्मों का हम समर्थन करते हैं. मगर बीजेपी शिवाजी महाराज के विचारों को नहीं मानती.