महाराष्ट्र की राजनीति में मवा (महा विकास अघाड़ी) की चुनावी तैयारी जोरों पर है. शरद पवार ने अपनी पहली सूची में 14 नामों की घोषणा की है, जिसमें बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट मिला है. वहीं, मुंब्रा से अह्वाड मैदान में उतर चुके हैं. उद्वव गुट पहले ही 65 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुका है. कांग्रेस के अंदर अभी भी विचार-विमर्श जारी है, जिससे उम्मीद है कि वे भी जल्द ही अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे. महाराष्ट्र के इस चुनावी माहौल में मवा की गतिविधियां राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकती हैं.