दिल्ली की त्रि नगर विधानसभा सीट पर एक बार फिर आमने-सामने हैं आप की प्रीति तोमर और भाजपा के तिलक राम गुप्ता. प्रीति, पूर्व दिल्ली मंत्री जितेंद्र तोमर की पत्नी हैं, जिन पर फर्जी डिग्री का मामला दर्ज हुआ था. उन्होंने 2020 के चुनाव में 10,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. लेकिन क्या इस बार उनकी राह आसान होगी? त्रि नगर के मतदाताओं का मूड जानने के लिए देखिए हमारा चुनावी शो 'दिल्ली हार्ट'.