बंगाल चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में पहली रैली संबोधित की. पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां पीएम मोदी ब्रिगेड ग्राउंड में रैली करने पहुंचे हैं. वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने भी महिलाओं के साथ पैदल मार्च निकाला है. (Photos: ANI & Aajtak)
दरअसल, पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान तेज हो गया है. एक तरफ जहां पीएम मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर रैली संबोधित किया तो वहीं ममता बनर्जी एक तीर से दो निशाने साध रही हैं. उन्होंने सिलिगुड़ी में महिलाओं के साथ मार्च निकाला है. वह महिला दिवस से पहले महिलाओं के वोट को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.
कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी. दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं. कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें! अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं.
ममता पैदल मार्च के दौरान गैस सिलेंडर लेकर नजर आई. ममता बनर्जी मोदी सरकार को महंगाई के मोर्च पर घेर रही हैं. अपने पैदल मार्च से पहले ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा था कि बीजेपी एलपीजी गैस के दाम बढ़ाकर लोगों को लूट रही है. महंगाई की बुरी मार महिलाओं को सबसे अधिक झेलनी पड़ी है. सरकार की मंशा ही नहीं है कि टैक्स में कटौती कर लोगों के ऊपर के बोझ को हल्का करे.
सैकड़ों की संख्या में महिलाएं ममता बनर्जी के साथ पैदल मार्च कर रही हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. ममता बनर्जी ने शनिवार को एलान किया था कि सात मार्च को वो रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि एलपीजी सिलेंडर के दाम जल्द ही आम आदमी की पहुंच से बाहर होगा. सीएम ममता ने कहा, हमें अपनी आवाज उठाने और सरकार को सुनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने होंगे.
उधर पीएम मोदी ने भी ब्रिगेड ग्राउंड में ममता पर जोरदार हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले ब्रिगेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए. बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती का मंच पर स्वागत किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय और दूसरे नेता मंच पर मौजूद रहे. मंच पर आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी के विभिन्न नेताओं ने स्वागत किया.
बता दें कि कोलकाता में पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए. कोलकाता पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. भीड़ पर नजर रखने के लिए करीब 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. मंच के सामने 4 स्तरीय बैरिकेडिंग और मुख्य मंच के अगल-बगल में दो और मंच तैयार किए गए. एक पर बीजेपी नेता तो दूसरे पर मीडिया को जगह मिली.