पश्चिम बंगाल में सियासी संग्राम चरम पर है. रविवार को कोलकाता में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बीजेपी जोरदार तैयारी कर रही है. इस रैली के लिए बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय कोलकाता वासियों को निमंत्रण दे रहे हैं.
दरअसल, बीजेपी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ अपना दमखम दिखाएगी. इसी रैली के लिए कैलाश विजयवर्गीय कोलकाता वासियों को आमंत्रण दे रहे हैं. वे शनिवार सुबह भवानीपुर स्थित एक पार्क में और शरत बोस रोड के चाय स्टॉल पर रैली का पास बांटते नजर आए.
मोदी की रैली से पहले कोलकाता पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में और उसके आसपास 1,500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, मुख्य मंच के पीछे एक केंद्रीय निगरानी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा.
यह रैली बीजेपी की राज्यव्यापी 'परिवर्तन यात्रा' के समापन के मौके पर हो रही है. पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है. हाल ही में बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और बीजेपी नेता संजय सिंह भी रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अलावा चंदननगर कमिश्नरेट के आला अफसर मौजूद रहे.