scorecardresearch
 
Advertisement
बंगाल विधानसभा चुनाव

चोट के बाद ममता बनर्जी के लिए जिसने दी थी बर्फ, उसकी लगी लॉटरी

ममता बनर्जी के लिए बर्फ देने वाले दुकानदार की लगी लॉटरी
  • 1/6

पश्चिम बंगाल की हाई-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में नामांकन के बाद चुनाव अभियान के दौरान बुधवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हादसे का शिकार हो गईं. ममता के पैर में चोट आई है और उन्हें काफी दर्द है. चोट के दौरान घटनास्थल के सामने दुकान चलाने वाले जिस दुकानदार ने ममता बनर्जी को चोट पर बर्फ लगाने के लिए दी थी, उसकी लॉटरी लग गई है. 

ममता बनर्जी के लिए बर्फ देने वाले दुकानदार की लगी लॉटरी
  • 2/6

दरअसल, नामांकन करने के बाद ममता बनर्जी अपनी गाड़ी से थोड़ा बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. चोट लगने के बाद घटनास्थल के सामने दुकान चलाने वाले निमाई मैती ने ममता बनर्जी को चोट पर बर्फ लगाने के लिए दी थी. निमाई मैती की लॉटरी लग गई है. यह बात निमाई मैती ने खुद बताई है. 

ममता बनर्जी के लिए बर्फ देने वाले दुकानदार की लगी लॉटरी
  • 3/6

निमाई का कहना है कि ममता बनर्जी की मदद करने बाद उनकी किस्मत ही बदल गई है. उनका कहना है कि चुनावों में अगर ममता जीतती हैं तो लॉटरी में जीती राशि से निमाई मिठाइयां बनवाएंगे और लोगों में बांटेंगे. निमाई मैती ने लॉटरी में पांच हजार रुपये जीते हैं.

Advertisement
ममता बनर्जी के लिए बर्फ देने वाले दुकानदार की लगी लॉटरी
  • 4/6

घटनास्थल पर ममता को उनके साथ मौजूद लोगों ने उठाकर कार के अंदर बैठाया था. चोट के बाद ममता की हालत देखते हुए उन्होंने नंदीग्राम से कोलकाता के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया और SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चोट लगने के बाद ममता ने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि जानबूझकर उनके पैर को कुचलने की कोशिश की गई. ममता ने कहा, 'नंदीग्राम में मुझ पर हमला किया गया है. मेरे पैर को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई है.'

ममता बनर्जी के लिए बर्फ देने वाले दुकानदार की लगी लॉटरी
  • 5/6

इस बीच ममता के पैर में चोट लगने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की ओर से इस घटना को ममता का नाटक करार दिया जा रहा है तो टीएमसी इसे ममता के खिलाफ साजिश बता रही है. हालांकि, हमला किन लोगों ने किया अभी यह साफ नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

ममता बनर्जी के लिए बर्फ देने वाले दुकानदार की लगी लॉटरी
  • 6/6

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि 3-4 लोगों ने उन पर हमला किया. ये लोग कौन हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. बहरहाल, ममता बनर्जी पर हमला किसने किया या उन्हें चोट कैसे लगी इस पर चुनाव आयोग भी एक्टिव हो गया है. चुनाव आयोग ने इस घटना की रिपोर्ट मांगी है. 

Advertisement
Advertisement