scorecardresearch
 

बंगाल चुनावः अब्बास सिद्दीकी की पार्टी का कांग्रेस-वामो से गठबंधन, अधीर रंजन ने किया ऐलान

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आईएसएफ से गठबंधन का ऐलान कर दिया. कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा कि अभी राष्ट्रीय जनता दल जैसे कई दल गठबंधन में शामिल होंगे.

Advertisement
X
पीरजादा अब्बास सिद्दीकी (फाइल फोटोः आजतक)
पीरजादा अब्बास सिद्दीकी (फाइल फोटोः आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस और वाम दलों के साथ हुई सिद्दीकी की बैठक
  • अब्बास सिद्दीकी ने गठबंधन पर जताई प्राथमिक सहमति

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी रहे फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) नाम से सियासी पार्टी बनाने का ऐलान किया था. अब्बास सिद्दीकी ने आईएसएफ की स्थापना के ऐलान के साथ ही यह संकेत दे दिए थे कि वे कांग्रेस और वाम दलों के साथ हाथ मिला सकते हैं. अब उनकी पार्टी के कांग्रेस और वाम मोर्चा (वामो) के साथ गठबंधन को लेकर प्राथमिक सहमति बन चुकी है.

Advertisement

कांग्रेस और वाम दलों के साथ अब्बास सिद्दीकी की पार्टी आईएसएफ भी गठबंधन का हिस्सा होगी. मंगलवार को कांग्रेस और वामो के साथ आईएसएफ के गठबंधन को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में अब्बास सिद्दीकी ने गठबंधन में शामिल होने को लेकर प्राथमिक सहमति जता दी है. इसके बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आईएसएफ से गठबंधन का ऐलान कर दिया.

कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा कि अभी राष्ट्रीय जनता दल जैसे कई दल गठबंधन में शामिल होंगे. हालांकि, अभी सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में शामिल दलों के बीच कोई बात नहीं हुई है. किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. गौरतलब है कि पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने नया राजनीतिक दल बनाने का ऐलान करने से पहले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी. ओवैसी भी पहले ही बंगाल के चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर चुके हैं.

Advertisement

पार्टी बनाने से पहले पीरजादा की ओवैसी से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आईएसएफ और एआईएमआईएम गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. बता दें कि पीरजादा अब्बास की गिनती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबियों में होती थी. हुगली जिले में स्थित फुरफुरा शरीफ दरगाह का पूरे दक्षिण बंगाल में अच्छा प्रभाव माना जाता है.

 

Advertisement
Advertisement