scorecardresearch
 

बंगाल पर बोले ओवैसी- मेरे निशाने पर मोदी-ममता दोनों, मुझे अछूत समझती हैं सेक्युलर पार्टियां

पश्चिम बंगाल के चुनावी संग्राम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी एंट्री ली है. AIMIM यहां कई सीटों पर चुनाव लड़ रही है और ओवैसी खुद प्रचार की कमान संभाले हुए हैं.

Advertisement
X
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो: AIMIM)
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो: AIMIM)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल के चुनावी रण पर ओवैसी का वार
  • खुद को बड़ा हिन्दू दिखाना चाहती हैं ममता: ओवैसी
  • देश में मुस्लिम वोटबैंक नहीं है: असदुद्दीन ओवैसी

पश्चिम बंगाल के चुनावी संग्राम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी एंट्री ली है. AIMIM यहां कई सीटों पर चुनाव लड़ रही है और ओवैसी खुद प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. इसी संग्राम पर मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक से खास बात की. ओवैसी ने साफ किया कि उनकी लड़ाई ममता और मोदी दोनों से है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम सिर्फ 6 सीटों पर लड़ रहे हैं, ये हमारी शुरुआत है और हमें यकीन है कि हमारी पार्टी के लिए बंगाल में अच्छी जगह है. हमारे निशाने पर पीएम मोदी भी हैं और ममता बनर्जी भी हैं. ओवैसी ने कहा कि हमें समझौता करना नहीं आता, लड़ना ही आता है. 

‘खुद को बड़ा हिन्दू दिखाने की रेस’
ओवैसी बोले कि सेक्युलर पार्टी मुझे अछूत समझती हैं, उन्हें लगता है कि मेरे साथ आने पर उनके हाथ से बहुसंख्यक का वोट खिसक जाएगा. इस वक्त राजनीति में यही रेस लग रही है कि सबसे बड़ा हिन्दू कौन है, आजकल की रैलियों में आप मुस्लिम शब्द नहीं सुनते हैं.

ममता पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी बोले कि आज के वक्त में ममता बनर्जी को जनता को बताना पड़ रहा है कि वो ब्राह्मण हैं. तमिलनाडु में भी ऐसा ही हो रहा है, बंगाल में चंडीपाठ पढ़ा जा रहा है. 

‘खुद को मोदी से बड़ा हिन्दू बताना चाहती हैं ममता’
AIMIM सांसद ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी को हिंदुओं को एकजुट करने की बात भी करनी चाहिए थी, उन्होंने मुसलमानों के लिए कुछ काम नहीं किया सिर्फ दिखावे का काम किया है. ममता खुद को मोदी से बड़ा हिन्दू बताना चाहती हैं, जबकि पीएम मोदी खुद को हिन्दू राष्ट्रवादी सिद्ध कर रहे हैं. 

पीएम मोदी के साथ मुस्लिम व्यक्ति की वायरल तस्वीर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मेरे कहने के बाद जुल्फिकार को सामने आना पड़ा. जब मैंने बोला तो अमित शाह ने मुझे हिन्दू के साथ फोटो खिंचवाने की बात कर रहे थे, हमें तो कोई दिक्कत नहीं है. 

Advertisement


असदुद्दीन ओवैसी ने चैलेंज दिया कि ये सिर्फ एक तरफा मोहब्बत है, अगर चाहें तो जुल्फिकार को बंगाल या गुजरात से टिकट दे दें और उसे जीतने दें. ओवैसी ने सवाल किया कि बंगाल में आज भी मुस्लिम आबादी की हालत खराब है, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. ओवैसी बोले कि मुसलमानों का कोई वोटबैंक नहीं था, मुस्लिम वोटर्स को सिर्फ झुनझुना दिखाया गया. 

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी का कोई मुस्लिम एमपी क्यों नहीं है, गुजरात में आखिरी बार मुस्लिम एमपी कब जीता था. हमने गुजरात के गोधरा में बीजेपी का मेयर बनने नहीं दिया. 

असदुद्दीन ओवैसी ने साफ किया कि अगर देश के संविधान को मजबूत करना है, तो मैं ऐसा ही रहूंगा. मैं कभी नहीं बदलूंगा, एक वक्त आएगा जब सभी एक हो जाएंगे लेकिन मैं नहीं बदलूंगा. मेरा मुकाबला उन लोगों से है जो खुद को जनेऊधारी बताकर राजनीति करना चाहते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने जीत दर्ज की है. ऐसे में पार्टी को विस्तार देने के बहाने ओवैसी ने अब बंगाल का रुख किया है. इसके बाद AIMIM यूपी में भी किस्मत आजमाती दिखेगी. 

 


 

 

Advertisement
Advertisement