पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल बढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ममता का गढ़ फतह करने के लिए पूरी ताकत से उतर चुकी है. पार्टी ने रैली और जनसभाओं का दौर तेज कर दिया है. रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बंगाल में रैली करने जा रही हैं.
दरअसल, बंगाल में चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय दौरा था, लेकिन दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. अब उनकी जगह स्मृति ईरानी को दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हावड़ा में होने वाली जनसभा की जिम्मेदारी मिली है.
भले ही अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द हो गया है, लेकिन वे दुमुर्जला में वर्चुअल रूप से शामिल रहेंगे. इसके लिए उनका कार्यक्रम जारी हो गया है. 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे वर्चुअल रैली में शामिल होंगे.
ये था अमित शाह का कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरा 30 जनवरी से शुरू होना था. अमित शाह को इस्कॉन मंदिर मयूरपुर जाने के बाद ठाकुरबारी मैदान में एक रैली को संबोधित करना था. उनकी सोशल मीडिया टीम के साथ भी बैठक थी. इसके बाद शाह को सोशल मीडिया वॉलंटियर्स को कोलकाता स्थित साइंस सिटी ऑडिटोरियम में संबोधित करना था.
वहीं, 31 जनवरी को उन्हें सुबह 11 बजे श्री अरविंदो भवन पहुंचना था, यहां एक घंटे तक रुकने के बाद उनका भारत सेवाश्रम संघ के कार्यालय पहुंचने का प्रोग्राम था, जहां एक बजे हावड़ा के दुमुर्जला में आयोजित रैली को संबोधित करने के अलावा बागड़ी परिवार के साथ दिन का भोजन, बेलुर मठ, रामकृष्ण मठ का भ्रमण भी उनके कार्यक्रम में शामिल था.
रैली से एक दिन पहले ममता को झटका
रैली से ठीक एक दिन पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा. शनिवार को टीएमसी के पूर्व नेता राजीब बनर्जी, विधायक बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रुद्रनील घोष और रथिन चक्रवर्ती ने अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद ये सभी बीजेपी में शामिल हो गए. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मुझे यकीन है कि ये सभी मिलकर सोनार बांग्ला के लिए बीजेपी की लड़ाई को और मजबूत करेंगे.