कोरोना संकट के बीच बंगाल विधानसभा चुनाव के तीन चरण बचे हैं. इस महामारी के चलते भले ही राजनीतिक दलों ने अपनी चुनानी रैली और प्रचार में कटौती कर दी हो, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और टीएमसी पर बड़ा हमला बोला है.
आजतक से खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं. ममता दीदी की तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ जय श्री राम अब बंगाल का नारा है. इस चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने चंडीपाठ करने में देरी कर दी, अब वो अगली बार के लिए सोचें.
वहीं, राहुल गांधी के रैली रद्द करने पर अमित शाह ने कहा कि राहुल मुझे दिखाएं कि वह कौन सी रैली कर रहे थे. ये बेकार की बातें हैं कि वो बंगाल में रैलियां नहीं करेंगे. कोरोना पर अमित शाह ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए हर राज्य को अपने यहां की स्थिति के हिसाब से खुद निर्णय लेने होंगे और केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी.
उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है. वे महामारी में राजनीति कर रहे हैं. हम सभी आवश्यक ऑक्सीजन, रेमडेसिविर आदि प्रदान कर रहे हैं. 2-3 दिनों के लिए ऑक्सीजन की थोड़ी कमी थी, लेकिन हमने सब कुछ व्यवस्थित कर लिया है. बेड्स की भी व्यवस्था की जा रही है.
पीएम मोदी की बड़ी रैलियां अब नहीं होंगी
कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. बंगाल में पीएम मोदी की बड़ी रैलियां अब नहीं होंगी. अब पीएम मोदी छोटी छोटी जनसभा करेंगे. इन जनसभाओं में 500 से ज्यादा लोगों को उपस्थित रहने की इजाजत नहीं होगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी सहित सभी नेताओं की पश्चिम बंगाल में छोटी छोटी सभाएं कराने का फैसला लिया है.