scorecardresearch
 

सीपीएम-कांग्रेस के गठबंधन से TMC को नुकसान होगा, बीजेपी को नहीं: अमित शाह

अमित शाह ने यहां तमाम मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे. अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त शाह ने कहा कि सीपीएम और कांग्रेस के गठबंधन से टीएमसी को ही नुकसान होगा, बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस और लेफ्ट
  • अमित शाह ने कहा- इस गठबंधन से होगा टीएमसी को नुकसान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने बंगाल में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इसके बाद वो इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए. अमित शाह ने यहां तमाम मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे. अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त शाह ने कहा कि सीपीएम और कांग्रेस के गठबंधन से टीएमसी को ही नुकसान होगा, बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि इस गठबंधन से निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा. अब स्थिति ये नहीं है कि एंटी-तृणमूल वोट में बंटवारा होगा, बल्कि अब स्थिति ये है कि एंटी-बीजेपी वोट का बंटवारा होगा.

बता दें कि बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस लेफ्ट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. बंगाल में लेफ्ट की सत्ता का लंबा इतिहास रहा है, लेकिन ममता बनर्जी लेफ्ट को सत्ता से उखाड़ चुकी हैं. अब जबकि 10 साल से बंगाल में ममता बनर्जी का राज है तो बीजेपी इस गेम में मजबूती से उतर रही है और टीएमसी को उखाड़ फेंकने के दावे कर रही है. फिलहाल की स्थिति में मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच समझा जा रहा है, ऐसे लेफ्ट और कांग्रेस ने गठबंधन में उतरने का फैसला किया है. 

Advertisement

अब इस गठबंधन को लेकर टीएमसी और बीजेपी दोनों की तरफ से बयान दिए जा रहे हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह से पहले पहुंचीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि आप किसी से भी पूछ सकते हैं, कांग्रेस और सीपीएम यहां बीजेपी को समर्थन कर रहे हैं. यानी अमित शाह कांग्रेस-सीपीएम के गठबंधन से बीजेपी को फायदा बता रहे हैं, तो ममता बनर्जी इस गठबंधन को ही बीजेपी की टीम में बता रही हैं और दावा कर ही हैं हम अकेले लड़ेंगे और मैं अकेली गोलकीपर रहूंगी.

 

Advertisement
Advertisement