scorecardresearch
 

अमित शाह का मिशन बंगाल जारी, 12 जनवरी को हावड़ा में करेंगे बड़ी रैली

भारतीय जनता पार्टी का मिशन बंगाल लगातार जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर जनवरी में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
फिर बंगाल दौरे पर निकलेंगे अमित शाह (PTI)
फिर बंगाल दौरे पर निकलेंगे अमित शाह (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी का मिशन बंगाल जारी
  • 12 जनवरी को हावड़ा में शाह की रैली

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक मोड में तैयारी कर रही है. बीते दिनों बंगाल का दौरा करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनवरी में फिर कोलकाता पहुंचेंगे.

आने वाली 12 जनवरी को बीजेपी नेता अमित शाह हावड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

आपको बता दें कि 12 जनवरी को ही स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिनका नाता बंगाल से है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की कोशिश इस दिन बड़ा कार्यक्रम कर युवाओं को साधने की है. सिर्फ स्वामी विवेकानंद ही नहीं बल्कि बीजेपी की ओर से इस बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भी बड़ा कार्यक्रम करने का प्लान है. 

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

अमित शाह ने इसी हफ्ते शनिवार को पश्चिम बंगाल के दो शहरों का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने कई जगहों की यात्रा की. किसान के घर खाना खाया, रोड शो और रैली को भी संबोधित किया.

पश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी और टीएमसी की लड़ाई तेज हो रही है. टीएमसी की ओर से जहां ममता बनर्जी लगातार केंद्र और भाजपा पर आक्रामक है, तो बीजेपी की ओर से खुद अमित शाह ने कमान संभाली हुई है.

अमित शाह लगभग हर महीने बंगाल का दौरा कर रहे हैं और जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आएगा अमित शाह के दौरे बढ़ते जाएंगे. बीजेपी की ओर से इस बार बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है, जबकि बीते दिन ही टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement