विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज (रविवार) पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई दिग्गज नेता रैलियां, रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम का दौरा करेंगे तो वहीं बीजेपी चीफ जेपी नड्डा तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा करेंगे. उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बंगाल में होंगे तो सीएम ममता बनर्जी भी यहां ताबड़तोड़ प्रचार करेंगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केरल में चुनाव प्रचार करेंगे.
बंगाल में ममता के सामने सीएम योगी
तीसरे चरण के मतदान को देखते हुए एक बार फिर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल में होंगे. उनकी सुबह 10.30 बजे आरामबाग में, 11.55 बजे श्रीरामपुर में, 1:30 बजे चंदननगर और 3:10 बजे आमता में जनसभा है. वहीं सीएम ममता बनर्जी भी बंगाल में कई जगह जनसभाएं करेंगी. उनकी हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना में चुनावी जनसभा होगी.
अमित शाह का असम दौरा
अमित शाह आज असम दौरे पर रहेंगे. अमित शाह की दोपहर 12 बजे सरभोग में रैली होगी, इसके बाद 1.30 बजे भबानीपुर में रैली होगी. इसके बाद अमित शाह 3.15 बजे जलुकबरी में चुनावी रैली करेंगे.
नड्डा का तमिलनाडु और पुडुचेरी दौरा
वहीं बीजेपी चीफ जेपी नड्डा आज तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा करेंगे. सुबह 9.45 बजे वो पुडुचेरी में थिरुनलार के एक मंदिर में दर्शन करेंगे. फिर 10.15 बजे वो रोड शो करेंगे. दोपहर 1 बजे जेपी नड्डा चेन्नई पहुंचेंगे, जहां वह कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 3 बजे एक होटल में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस है.
केरल में राहुल गांधी का चुनाव प्रचार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केरल में होंगे. उनके केरल में कई कार्यक्रम हैं, जो सुबह 9.15 से शुरू हो जाएंगे. सुबह 9.15 पर राहुल गांधी थिरुनेली मंदिर में दर्शन करेंगे. 10:30 बजे वह वेलामुंडा विधानसभा में बैठक करेंगे. दोपहर 1:45 बजे कोझिकोड (नॉर्थ-साउथ) में बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद 4:30 बजे राहुल नीमोम विधानसभा में चुनावी बैठक करेंगे.