scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Election: बंगाल में छठे चरण की वोटिंग सम्पन्न, जमकर हुआ मतदान, 80% से ज्यादा पड़े वोट

aajtak.in | कोलकाता | 23 अप्रैल 2021, 12:18 AM IST

कोरोना महामारी के बीच गुरुवार को बंगाल में छठे चरण की 43 सीटों पर मतदान हुआ. इसके बाद बंगाल में दो ही चरणों की वोटिंग रह गई है. बंगाल में बीते चौबीस घंटे में कुल 10,784 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, बावजूद इसके वहां के लोगों में मतदान को लेकर जुनून देखा गया.

West Bengal 6th Phase Voting Live Update West Bengal 6th Phase Voting Live Update
12:18 AM (3 वर्ष पहले)

शाम 5 बजे तक बंगाल में 79.09% मतदान

Posted by :- Ashish Mishra

शाम 5 बजे तक बंगाल में 79.09% मतदान हुआ. उत्तर दिनाजपुर में 77.76 %, नादिया में 82.67%, नॉर्थ 24 परगना में 75.94% और पूर्व बर्द्धमान में 82.15% मतदान हुआ है.

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 57.30 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 57.30 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तर दिनाजपुर में 60.45 फीसदी, नादिया में 59.01 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 51.96 फीसदी और पूर्व बर्द्धमान में 51.96 फीसदी मतदान हुआ है.

1:43 PM (3 वर्ष पहले)

टीएमसी का आरोप- CRPF ने हमारे कार्यकर्ता को गोली मारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

टीएमसी ने सीआरपीएफ पर गंभीर आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि नॉर्थ परगना के अशोकनगर विधानसभा के बूथ नंबर-79 पर हमारे कार्यकर्ता कबीरूल को सीआरपीएफ ने पैर में गोली मारी है.

12:03 PM (3 वर्ष पहले)

11 बजे तक बंगाल में 37.27 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बंगाल की 43 सीटों पर 11 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तरी दिनाजपुर में 40.97 फीसदी, नादिया में 38.11 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 32.88 फीसदी और पूर्व बर्धमान में 41.04 फीसदी मतदान हुआ है.

Advertisement
11:19 AM (3 वर्ष पहले)

टीएमसी ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप

Posted by :- Vishal Kasaudhan

टीएमसी ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया है. टीएमसी के मुताबिक, नॉर्थ 24 परगना के बीजपुर सीट के बूथ नंबर-70 पर टीएमसी कार्यकर्ता माधव दास पर बीजेपी के गुंडों बापी रॉय, मुन्ना शॉ, नितई रॉय, सदेव देव शर्मा ने हमला किया.

10:01 AM (3 वर्ष पहले)

सुबह 9 बजे तक 17.19 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक करीब 17 फीसदी लोगों ने वोट डाला है. उत्तर दिनाजपुर में 18.84 फीसदी, नादिया में 18.20 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 14.82 फीसदी और पश्चिम बर्धमान में 18.93 फीसदी मतदान हुआ है.

9:29 AM (3 वर्ष पहले)

रायगंज सीट के बूथ नंबर 134 पर देर से शुरू हुआ मतदान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

उत्तर दिनाजपुर के रायगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने बूथ संख्या 134 पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि इस बूथ पर टेक्निकल दिक्कत के कारण वोटिंग थोड़ी देर से शुरू हुई, यह लोकतंत्र का त्योहार है और हर कोई भाग ले रहा है, आप कतारों को देख सकते हैं, लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं.'

7:24 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने डाला वोट

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह ने नॉर्थ 24 परगना के जगतदल में बूथ नंबर 144 पर मतदान किया. उनके साथ भाटपारा के बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह मौजूद रहे.

6:53 AM (3 वर्ष पहले)

छठे चरण में मतदान करने के लिए PM मोदी ने की अपील

Posted by :- Shayam Singh

बंगाल में 43 सीटों पर आज मतदान शुरू होने जा रहा है.  PM मोदी ने एक ट्वीट करते हुए बंगाल के लोगों से जिनके यहां आज वोटिंग होनी है, उनसे मतदान करने की अपील की है. 

 

Advertisement
Advertisement