पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर जो बरमूडा वाला बयान दिया, उसपर विवाद जारी है. ममता बनर्जी ने इस पर पलटवार भी किया है लेकिन अब दिलीप घोष का एक और बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल के कल्चर का सम्मान नहीं कर रही हैं.
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी हमारी मुख्यमंत्री हैं, एक महिला हैं. हम उनसे इतनी उम्मीद रखते हैं कि वो बंगाल के कल्चर का सम्मान करें.
बीजेपी नेता ने कहा कि एक महिला साड़ी पहनकर लगातार अपने पैर दिखाती रहे, ये हमारा कल्चर नहीं है. इसी का मैंने विरोध किया था, मैंने ही नहीं महिलाओं ने भी इसपर सवाल उठाए हैं. दिलीप घोष बोले कि लोग इस बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं.
She's our CM, we expect her to act appropriately, befitting Bengal’s culture. A woman showing her legs in saree is inappropriate. People are objecting. I found it objectionable so i spoke: WB BJP Chief on his reported remark that CM should wear bermuda shorts to show injured leg pic.twitter.com/7xSFdbKTgr
— ANI (@ANI) March 25, 2021
बरमूडा वाले बयान पर मचा था बवाल
आपको बता दें कि दिलीप घोष ने इससे पहले भी एक बयान दिया था, जिसपर बवाल मचा था. दिलीप घोष ने बीते दिन कहा था कि ममता बनर्जी लगातार साड़ी पहनकर अपनी चोट लोगों को दिखा रही हैं, उन्हें अपनी चोट दिखाने के लिए बरमूडा पहनना चाहिए.
दिलीप घोष के इस बयान पर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद गुरुवार को खुद ममता बनर्जी ने पलटवार किया. ममता बनर्जी ने एक जनसभा में कहा कि बीजेपी के नेताओं को महिलाओं के साड़ी पहनने से दिक्कत है और वो चाहते हैं कि महिलाएं हाफ पैंट में वोट मांगे. लेकिन मैं कह देना चाहती हूं कि जिसकी जो मर्जी हो वो वही पहनेगा.
बता दें कि बंगाल में पहले चरण के मतदान के लिए आज ही चुनाव प्रचार थमना है. ऐसे में बयानबाजी का दौर लगातार चल रहा है. बंगाल में 27 मार्च को कुल 30 विधानसभा पर वोटिंग होनी है, जिसके लिए गुरुवार शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा.