scorecardresearch
 

बंगालः हुगली में BJP नेता को मारी गोली, TMC पर आरोप

पश्चिम बंगाल में सियासी खींचतान जारी है. हुगली के चम्पदानी में 15 नंबर वार्ड के नगरपालिका चुनाव के उम्मीदवार प्रशांत राय को गोरी मारी गई है. तृणमूल कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया जा गया है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता को मारी गोली (सांकेतिक तस्वीर)
बीजेपी नेता को मारी गोली (सांकेतिक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल में सियासी खींचतान जारी है. हुगली के चम्पदानी में 15 नंबर वार्ड के नगरपालिका चुनाव के उम्मीदवार प्रशांत राय को गोरी मारी गई है. तृणमूल कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया जा गया है. हालांकि इस घटना के बारे पूरा विवारण नहीं मिल पाया है.

Advertisement

इससे पहले, हुगली के बालागढ़ थाना इलाके में 28 साल के TMC समर्थक मसूद सरवर की हत्या कर दी गई थी. टीएमसी कार्यकर्ता के परिजनों ने इस हत्या का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया था. तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मसूद को पहले अगवा किया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी.

वहीं बीजेपी ने टीएमसी के इन आरोपों को खारिज कर दिया था. इस मामले में हुगली ग्रामीण के एसपी अमनदीप ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि बंगाल में जब भी चुनाव आते हैं तब खून बहता है? कितने कार्यकर्ता, कितने नेता हिंसा का शिकार हो रहे हैं. कितने आम लोग उसकी चपेट में आ रहे हैं. इसे एक ऐसा राज्य कहा जा सकता है जहां हिंसात्मक राजनीतिक के विरोध में भी हिंसा ही सबसे जरूरी हथियार बन जाती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement