पश्चिम बंगाल और असम समेत 4 राज्यों तथा 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. बंगाल में बीजेपी की प्रदेश इकाई ने उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर लिया है और अब अंतिम फैसला दिल्ली में लिया जाना है.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज गुरुवार को अहम बैठक होने वाली है. बीजेपी की बंगाल कोर ग्रुप की बैठक पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ सुबह 11 बजे होगी. शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हो सकती है.
माना जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक के बाद ही उम्मीदवारों पर मुहर लगेगा, जिसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है. पहली बैठक में बंगाल और असम के पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है.
आज बंगाल को लेकर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव जैसे वरिष्ठ नेता इस केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं, जो उम्मीदवारों के नाम पर अपना मुहर लगाती है.
इसके अलावा आज बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर असम में आगामी चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई. इस बैठक में शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत असम से एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता भी शामिल हुए. अब गुरुवार को बंगाल में चुनाव को लेकर पार्टी की अहम बैठक होनी है.
Home Minister Amit Shah meeting a delegation of NDA partners from Assam at his residence in New Delhi; BJP chief JP Nadda, Assam CM Sarbananda Sonowal & his Cabinet colleague Himanta Biswa Sarma also present. pic.twitter.com/VRQSaZIJbj
— ANI (@ANI) March 3, 2021
बंगाल में चुनाव को लेकर प्रदेश के बीजेपी के कई नेता कोलकाता से दिल्ली के लिए बुधवार को रवाना हो गए. बंगाल के बीजेपी नेताओं में कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय और शुवेंदु अधिकारी भी शामिल हैं. ये नेता गुरुवार को बीजेपी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.
टीएमसी की लिस्ट 5 मार्च को!
वहीं यह भी खबर है कि तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर चुकी है और 5 मार्च (शुक्रवार) को पार्टी एक साथ सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. सूत्र बताते हैं कि टीएमसी ने कुछ दिनों तक लगातार चर्चा के बाद अपने सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं और अब वह शुक्रवार को सभी 294 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.
माना जा रहा है कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से अगले 48 घंटे में इस सूची को लेकर स्वीकृति मिल सकती है और ऐसा होने के बाद सूची जारी कर दी जाएगी.
शाह के आवास पर असम को लेकर चर्चा
अमित शाह के आवास पर बुधवार शाम को असम विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक में शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और उनके मंत्री हेमंत विस्वा सरमा भी मौजूद थे. असम में एनडीए के सहयोगी भी बैठक में शामिल हुए.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होने जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. जबकि असम में 3 चरण में चुनाव होगा. देश के 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में हुए मतदान की मतगणना 2 मई को होगी.