बंगाल चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पर्णो मित्रा के काफिले पर कथित तौर पर बुधवार को हमले की घटना सामने आई है. वह चुनाव प्रचार कर रही थीं. इस दौरान उनपर हमला किया गया. वह बारानगर से बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. मित्रा का आरोप है कि हमला करने वाले लोग टीएमसी के थे.
इंडिया टुडे से बातचीत में पर्णो ने कहा कि, उन्होंने मुझपर हमला करने की कोशिश की. वो लोग मेरी गाड़ी के अंदर घुस आए, वो लोग मुझे पकड़ नहीं सके क्योंकि मेरे कार्यकर्ता मुझे बचाने में जुटे हुए थे. यह काफी भयानक था.
यह घटना ऐसे में सामने आई है जब 24 घंटे से भी कम समय से पहले पर्णो ने अपनी जान को खतरा बताया था. पर्णो बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी अभिनेत्री हैं. उन्होंने इंडिया टुडे डॉट इन को बताया था कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा था कि मैं बंगाली फिल्म में स्टार हूं लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर मुझे अपनी जान का डर है. मैं हर रोज इस डर से लड़ती हूं और लोगों से मिलने बाहर निकलती हूं क्योंकि मैं पीएम मोदी के सोनार बांग्ला के सपने को सच करना चाहती हूं.
इंटरव्यू के दौरान पर्णो ने बंगाल में हिंसा के मुद्दे पर भी बात की थी. उन्होंने कोच बिहार में हुई हिंसा के मामले पर भी बातचीत भी की थी. उन्होंने सीआईएसएफ और वोटरों के बीच हुई हिंसक घटना को दुर्भाग्यापूर्ण बताया था. उन्होंने कहा था कि बंगाल में चुनावी माहौल काफी बिगड़ गया है. एक भी मौत दुर्भाग्यापूर्ण हैं. लेकिन बंगाल में बीजेपी के 140 कार्यकर्ताओं की हत्या पर कोई बात नहीं करता है. इस बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से पर्णो पर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई है.