पश्चिम बंगाल में विधासभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. डेरेक ओ ब्रायन ने यह भरोसा जताया है कि 2 मई को आने वाले नतीजों में टीएमसी जीत हासिल करेगी.
डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, 'दो मई को तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी. बंगाल की बेटी बंगाल के गद्दारों को नंदीग्राम के उनके 'बैकयार्ड' में हराएगी. मोदी-शाह और टूरिस्ट गैंग के सदस्य लगातार संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. बंगाल में महिलाएं जब तक चाहेंगी तब तक साड़ी पहनती रहेंगी.'
🏁May2. Trinamool will win Bengal. 🏁
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 27, 2021
1️⃣Bengal's Daughter will defeat Bengal's Traitor in his 'backyard' in Nandigram.
2️⃣Mo-Sha and members of the Tourist Gang will continue trying to destroy every institution
3️⃣Women in Bengal will continue to wear saris any way they want.
बता दें कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी के कभी करीबी रहे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी उनके खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. नंदीग्राम को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है जबकि ममता बनर्जी को बंगाल की सियासत में बड़ी पहचान नंदीग्राम में जमीन आंदोलन से मिली.
ममता का आरोप- यूपी से ला रहे गुंडे
टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बीजेपी पर आरोप लगाया था कि यूपी से गुंडे लाए जा रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी यूपी से गुंडे ला रही है. मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि यूपी के गुंडे मिदनापुर में घुसपैठ कर रहे हैं. मैं 28 मार्च से नंदीग्राम की सुरक्षा करूंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा लें.