पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल है. ऐसे में राज्य में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दम दिखाने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. ऐसे में रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्व मेदिनीपुर में जनसभा करने पहुंचे. अमित शाह ने यहां जनता को संबोधित करते हुए उनसे समर्थन मांगा और राज्य में बीजेपी की सरकार लाने का वादा भी लिया. जहां एक तरफ मंच से गृहमंत्री ने राज्य में सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू करने का आश्वासन दिया वहीं दूसरी तरफ बंगाल में हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि 2 मई को ममता दीदी की सरकार जाते ही और बीजेपी की सरकार आते ही हम सभी हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे.
गृहमंत्री ने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बंगाल में आने के बाद बंगाल के युवा को बंगाल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें यहीं रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. उन्होंने कहा यही नहीं सरकार आने वाले यहां के शिक्षकों के वेतन में भी बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री 1.30 बजे मेचेदा पहुंचेंगे, यहां वे जिला और मंडल पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे. इसके अलावा शाम 4 बजे EZCC कोलकाता में भाजपा का चुनावी घोषणापत्र भी जारी करेंगे.
People of Purba Medinipur gathered with a resolve to uproot the corrupt TMC government. Addressing a public rally in Egra, West Bengal. Watch live!#BanglayAscheBJP https://t.co/L0YeteWkuo
— Amit Shah (@AmitShah) March 21, 2021
खास होगा घोषणापत्र
केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा आज जारी किए जाने वाले घोषणापत्र पर भी सभी की निगाह टिकी हुई है. एक सप्ताह पहले ही तृणमूल कांग्रेस ने मेनिफेस्टो जारी किया है, इसके बाद बीजेपी के मेनिफेस्टो में क्या खास होगा, इसे लेकर सभी में बड़ी उत्सुकता है. हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सामिक भट्टाचार्य ने बताया कि इस मेनिफेस्टो में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.
सभी की राय से तैयार हुआ मेनिफेस्टो
बीजेपी का मेनिफेस्टो सभी की राय से तैयार हुआ है. बीजेपी नेता सामिक भट्टाचार्य ने बताया कि समाज के सभी वर्गों की राय ली गई है, चाहे वह किसान हों, छात्र हो या फिर मजदूर हों. ये एक ऐसा मेनिफेस्टो होगा, जो विकास और औद्योगीकरण की कमी को लेकर ममता बनर्जी पर करारा प्रहार करेगा.
बता दें कि बंगाल के चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करने के लिए बीजेपी ने एक बड़ा अभियान चलाया था. बीजेपी ने राज्य में लक्ष्य सोनार बांग्ला अभियान की शुरुआत की थी और बंगाल के लोगों से घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगे थे. इस अभियान के तहत बीजेपी ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक एलईडी रथ पहुंचाने के लिए 294 एलईडी रथों की व्यवस्था की थी, जिसमें एक बॉक्स मौजूद था और लोगों से अपने सुझाव डालने के लिए कहा गया था. इन्हीं सुझावों के आधार पर बीजेपी ने ये घोषणापत्र तैयार किया है.