scorecardresearch
 

बंगाल: वोटिंग के बीच नंदीग्राम में BJP कार्यकर्ता ने की खुदकुशी, BJP बोली- धमका रही थी TMC

दूसरे चरण के मतदान के बीच नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में 28 नंबर बूथ के पास बीजेपी कार्यकर्ता ने खुदकुशी की है. खुदकुशी करने वाले कार्यकर्ता का नाम उदय शंकर है. 

Advertisement
X
बंगाल में वोटिंग के बीच कई जगह तनाव की खबरें (फाइल फोटो: ANI)
बंगाल में वोटिंग के बीच कई जगह तनाव की खबरें (फाइल फोटो: ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता ने की खुदकुशी
  • बीजेपी का आरोप- टीएमसी से तंग आकर ऐसा कदम उठाया

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में लगातार हिंसा की खबर आ रही है. गुरुवार को नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली है. बता दें कि आज ही नंदीग्राम समेत कुल 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में 28 नंबर बूथ के पास बीजेपी कार्यकर्ता ने खुदकुशी की है. खुदकुशी करने वाले कार्यकर्ता का नाम उदय शंकर है. 

भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के आतंक के कारण उनके कार्यकर्ता उदय शंकर ने खुदकुशी कर ली है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.  इस घटना के बाद लोगों ने यहां पर वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. 

Advertisement

नंदीग्राम में जारी है चुनावी जंग
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. आज कुल 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन इनमें सबसे अहम सीट नंदीग्राम की ही है. नंदीग्राम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं.

दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही गुरुवार सुबह से ही नंदीग्राम में हिंसा की खबरें आ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंट को हाउस अरेस्ट किया गया, कुछ जगह मारपीट भी की गई. टीएमसी की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत भी की गई है और कई जगह पर ईवीएम में गड़बड़ी समेत अन्य शिकायतों को रखा गया है. 

 

Advertisement
Advertisement