पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बचे हुए उम्मीदवारों की नाम की चर्चा को लेकर कल शाम बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. इस बैठक में बंगाल में बचे हुए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. बंगाल बीजेपी के सभी बड़े नेता आज रात दिल्ली आ रहे हैं. कल सुबह 11 बजे बंगाल बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ की जाएगी.
केंद्रीय रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में ममता सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बन गई तो कोई भी यहां बम नहीं बना पाएगा. बम बनाने की कोई जुर्रत करेगा, हम उसको उल्टा कर देंगे. ममता बनर्जी क्या हो रहा है बंगाल में? बम बन रहे हैं. आम जनता के ऊपर बम फेंके जा रहे हैं. तमाशा बना दिया है.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रचार अभियान में शामिल बस से तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. अभिषेक बनर्जी की पुरुलिया में रैली के बाद यह घटना हुई जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बीजेपी ने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है जबकि टीएमसी ने बीजेपी के इन आरोपों को खारिज किया है.
मिदनापुर में पहुंचे राजनाथ सिंह ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता ने हताश होकर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. चुनाव आयोग और जांच एजेंसियों ने इसे चोट को दुर्घटना बताया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है और हमारी पार्टी के विधायक मिलकर बंगाल के मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भविष्य तो नहीं बता सकता हूं पर हां इतना आत्मविश्वास जरूर है कि बंगाल में बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि 2014 से हमारी पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है. अगर हमारी पार्टी का काम अच्छा नहीं होता तो 2019 में बीजेपी को और ज्यादा सीटें नहीं मिलती. बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा में चुनावी सभा की. उन्होंने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रोज 25-30 किमी. चलती हूं, लेकिन अभी खड़ी होकर भी नहीं बोल पा रही हैं. जिसके पांव में चोट लगती है, वही समझता है.
ममता ने कहा कि अगर डॉक्टर्स ने आराम के लिए कहा था, लेकिन मैं नहीं रुकी. अगर मैं सोती रही तो बीजेपी जनता को जो दर्द देगी वो असहनीय होगा. सीएम ने कहा कि बीजेपी को पता है, ममता को नहीं रोका जा सकता है. गृह मंत्री कोलकाता में बैठकर साजिश कर रहे हैं, गृह सचिव को भी नोटिस भेजा गया है.
ममता ने आरोप लगाया कि क्या चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं, केंद्र सरकार ने कोरोना, अम्फान के वक्त हमारी मदद नहीं की. हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे. बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल जीतने की कोशिश कर रही है.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की रैली में लोग नहीं जा रहे हैं, इसलिए पैसा देकर लोगों को रैली में बुलाया जा रहा है. पीएम मोदी और अमित शाह को बंगाल की बजाय पूरे देश पर ध्यान देना चाहिए. अगर बीजेपी वाले आपको पैसा दें और रैली में आने को कहें, तो पैसा लीजिए लेकिन वोट सिर्फ टीएमसी को ही देना.
ममता बनर्जी की रैली लाइव #ATLivestream #WestBengalPolls https://t.co/Dv950fh9be
— AajTak (@aajtak) March 16, 2021
पुरुलिया की रैली में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है. बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया. बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी, लेकिन टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई निश्चित है.
यूपी सीएम योगी ने कहा कि दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जाएगी. बंगाल में अब अराजकता का वक्त खत्म हो रहा है और बीजेपी की सरकार आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा. योगी बोले कि लोकसभा चुनाव में मेरा हेलिकॉप्टर यहां नहीं उतर पाया था, लेकिन आज मैं फिर यहां पर आ गया हूं.
योगी ने आरोप लगाया कि मेरी सभा में लोगों को आने से रोका जा रहा है. मुझे कहा गया कि यहां भीड़ नहीं होगी, लेकिन अब सभी बंधनों को तोड़कर लोग यहां पर आ गए हैं. योगी बोले कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती है. 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है.
योगी आदित्यनाथ
• 11 बजे पुरुलिया
• 1 बजे बांकुरा
• 3 बजे मेदिनीपुर
ममता बनर्जी
• 12 बजे बांकुरा
राजनाथ सिंह
• 12 बजे दासपुर
• 2 बजे साबंग
• 3 बजे सलबोनी
जेपी नड्डा
• 11 बजे रोड शो, बिष्णुपुर
• 3 बजे रैली, कोतुलपुर