scorecardresearch
 

बंगाल: नंदीग्राम में जंग की तैयारी में उतरे शुभेंदु अधिकारी, 12 मार्च को करेंगे नामांकन

भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को अपना नामांकन करेंगे. कभी तृणमूल कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभाने वाले शुभेंदु अब अपनी पूर्व नेता को हराने के लिए दम भरेंगे. 

Advertisement
X
नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगे शुभेंदु अधिकारी (फोटो: PTI)
नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगे शुभेंदु अधिकारी (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नंदीग्राम में इस बार होगा महामुकाबला
  • शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को करेंगे नामांकन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चुनौती देने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को अपना नामांकन करेंगे. कभी तृणमूल कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभाने वाले शुभेंदु अब अपनी पूर्व नेता को ही हराने के लिए दम भरेंगे. 

ममता बनर्जी ने इस बार भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने चुनौती दी थी कि वो ममता बनर्जी को 50 हजार वोटों से हराएंगे. इसके बाद बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा.

आपको बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 मार्च को अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं. ममता ने बीते दिनों ऐलान किया था कि वह 10 मार्च को नंदीग्राम पहुंचेंगी और 11 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो भी जारी कर सकती है. 

पूर्व कांग्रेस नेता के परिवार से मुलाकात

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी लगातार बीजेपी के किले को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे दिवंगत नेता सोमेन मित्रा के परिवार से सोमवार को शुभेंदु अधिकारी ने मुलाकात की. सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा अभी भी कांग्रेस में हैं, ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

गौरतलब है कि बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों पर इस बार आठ चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाने हैं, जबकि नतीजे 2 मई को ही आएंगे. टीएमसी ने अभी 291 और बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

बीजेपी का दावा है कि वो इस बार बंगाल में दो सौ से अधिक सीटें जीतेगी. पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता बंगाल में प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement