पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में दंगल शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी इस बार पूरी जान से लगा रही है और टीएमसी को टक्कर देने में जुटी है. बीजेपी की ओर से बंगाल में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सभा में बीते दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर तंज कसा.
बंगाल में एक सभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘आप UAE में जाएंगे तो आपको बड़े-बड़े शेख मिलेंगे. लेकिन बंगाल में तो अभिषेक ही अब शेख हो गया है, जिसके चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं’.
“यूएई में आप जाइए तो आपको वहाँ बहुत शेख़ मिलेंगे मगर बंगाल का तो अभिषेक ही अब शेख़ हो गया है..जिसके चर्चे पूरी दुनिया में है”
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) January 4, 2021
श्री @ianuragthakur pic.twitter.com/YWGPhbakYX
आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से लगातार अलग-अलग नेता और मंत्री बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं और चुनावी तैयारियों में जुटे हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
बीजेपी लगातार अभिषेक बनर्जी को निशाने पर लेती आई है, बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी की सत्ता में पूरी ताकत अभिषेक बनर्जी के पास ही है और अब उनके लिए मुख्यमंत्री पद की जमीन तैयार की जा रही है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस साल मई में ही चुनाव होना है और बीजेपी-टीएमसी में सीधी टक्कर होने की उम्मीद है. बीजेपी का टारगेट है कि इस बार बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीती जाएं.
यही कारण है कि अमित शाह हो या फिर जेपी नड्डा लगातार बंगाल का दौरा कर ममता बनर्जी की सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल के किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.