scorecardresearch
 

बंगाल चुनाव: ‘बेटियां पराया धन’ वाले बयान पर घिरे बाबुल सुप्रियो, विपक्ष रहा हमलावर

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का एक ट्वीट विवादों में छाया हुआ है, जिसको लेकर वो हर किसी के निशाने पर हैं. बाबुल सुप्रियो ने बीते दिनों एक पोस्ट साझा किया, जिसपर आपत्ति जाहिर की गई.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (फाइल)
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर रार
  • वायरल पोस्ट में ममता को लेकर की थी टिप्पणी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है, भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में इस बार आर-पार की जंग चल रही है. इस पूरे दंगल के बीच केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का एक ट्वीट विवादों में छाया हुआ है, जिसको लेकर वो हर किसी के निशाने पर हैं. बाबुल सुप्रियो ने बीते दिनों एक पोस्ट साझा किया, जिसपर आपत्ति जाहिर की गई. ममता बनर्जी पर टिप्पणी करते हुए जारी पोस्ट पर विवाद हुआ तो बाबुल ने सफाई जारी की.

बाबुल सुप्रियो ने क्या किया था पोस्ट?
दरअसल, आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया गया. जिसमें लिखा गया था कि बेटियां पराया धन होती हैं, इस बार बंगाल उन्हें विदा कर देंगे. बाबुल के इस पोस्ट पर काफी विवाद हुआ और टीएमसी की ओर से बाबुल पर तीखा वार किया गया.

Advertisement

विवाद बढ़ता देख बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया से पोस्ट तो हटा दिया, लेकिन अपने तेवर ढीले नहीं किए. फेसबुक पर उनके द्वारा बाद में एक पोस्ट जारी कर सफाई दी गई.
 

बचाव में क्या बोले बाबुल सुप्रियो?
बाबुल सुप्रियो ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘ये एक सोशल मीडिया का वायरल पोस्ट था, जिसे मैंने यहां पर डाला. ना तो मैंने इसे बनाया और ना ही ये मेरा आधिकारिक बयान है. मेरी भी दो बेटियां हैं, ऐसे में मुझे कांग्रेस या टीएमसी जैसी किसी पार्टी की जरूरत नहीं है कि वो मुझे इस बारे में ज्ञान दें’. 


बाबुल सुप्रियो के इस बयान पर बवाल हुआ, तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और बंगाल सरकार में मंत्रियों की ओर से बाबुल सुप्रियो पर निशाना साधा गया. बंगाल सरकार में मंत्री डॉ. शशि पांजा की ओर से ट्वीट किया गया कि अगर जनप्रतिनिधि इस तरह की सोच रखते हैं, तो देश में महिलाओं की स्थिति चिंताजनक है. 

गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा हाल ही में ही बंगाल में बेटियों को लेकर स्पेशल कैंपेन चलाया गया था. बीजेपी की ओर से कैंपेन चलाया गया कि बंगाल को उसकी बेटी ही चाहिए, ममता नहीं चाहिए. बीजेपी ने बयान दिया कि हम चाहते हैं कि बंगाल में सभी बेटियों का सम्मान हो. हालांकि, इसी के बाद बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर काफी विवाद हुआ. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement