पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग अब तेज़ हो गई है. बीते दिन कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ने चुनावी पारे को बढ़ा दिया है. इस बीच अब खबर है कि भाजपा जल्द ही बंगाल के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर सकती है.
सूत्रों की मानें, तो बीजेपी की ओर से 12 या 13 मार्च को बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया जा सकता है.
बता दें कि बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए एक यात्रा निकाली थी, जिसकी शुरुआत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी. बीजेपी के मुताबिक, यात्रा के तहत करीब दो करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य था ताकि सुझाव लिए जा सकें और घोषणा पत्र में बंगाल की जनता की सोच को उतारा जा सके.
बीजेपी जहां 12 या 13 मार्च को अपना मेनिफेस्टो ला सकती है, तो वहीं मंगलवार को टीएमसी का घोषणा पत्र आ सकता है. बीते दिनों टीएमसी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए घोषणापत्र 9 मार्च को लाने की बात कही थी.
बीजेपी जारी कर चुकी है पहली लिस्ट
अगर बीजेपी की बात करें तो पार्टी की ओर से अभी तक बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कुल 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. बीजेपी की ओर से पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट बीते दिनों ही जारी की गई थी. बीजेपी ने इस बार नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को मौका दिया है, जहां उनका मुकाबला खुद ममता बनर्जी से है.
बीजेपी बंगाल में लगातार 200 से अधिक सीटें जीतने की बात कह रही है. यही कारण है कि अब पार्टी ने प्रचार को तेज़ कर दिया है. खुद पीएम मोदी ने अब प्रचार की कमान संभाल ली है, रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली हुई. जहां उनके निशाने पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी ही रहीं.