scorecardresearch
 

चुनाव आयोग पहुंची BJP, कहा- बंगाल में राजनीतिक हिंसा रुके, कश्मीर से भी बुरे हालात

बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा के मसले पर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी की मांग है कि राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी जाए.

Advertisement
X
ममता सरकार पर बीजेपी का हमला तेज
ममता सरकार पर बीजेपी का हमला तेज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में बढ़ी BJP बनाम TMC की जंग
  • बीजेपी ने चुनाव आचार संहिता की मांग की

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति गर्मा गई है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में चुनाव आयोग के सामने राज्य की स्थिति पर चिंता जताई और एक्शन लेने की मांग की. बीजेपी ने राज्य में होने वाली राजनीतिक हिंसा पर एक्शन की मांग की है, चुनाव आयोग में जाने वाले नेताओं में बीजेपी विधायक सभ्यसाची दत्ता का कहना है कि बंगाल की हालत कश्मीर से भी बुरी हो गई है. 

भाजपा की ओर से बंगाल की कानून व्यवस्था, राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा को लेकर दो पेज का ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें इन मुद्दों को उठाया गया है. 

•    जेपी नड्डा के काफिले पर हमला निंदनीय, बंगाल की पुलिस निष्पक्ष नहीं. पुलिस टीएमसी कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है. 
•    राज्य में सुरक्षा की दृष्टि से अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की जाए.
•    राज्य सरकार के कर्मचारी आपस में बैठक कर TMC को खुला समर्थन देने को कह रहे हैं, ऐसे में बंगाल में वो कैसे निष्पक्ष चुनाव करवा पाएंगे. 
•    बंगाल में जल्द से जल्द आचार संहिता लागू हो.

बंगाल के दौरे पर रहेगी चुनाव आयोग की टीम
बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग भी एक्शन में आया है. 17 दिसंबर को चुनाव आयोग के डिप्टी कमिश्नर सुदीप जैन बंगाल का दौरा करेंगे और हालात को परखेंगे. चुनाव आयोग की टीम दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर रहेगी. उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन 17 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे, जहां वो कोलकाता में राज्य सरकार के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

इसके अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात संभव है. खास कर राज्य में विपक्षी पार्टियों की ओर से कानून व्यवस्था और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर लगातार दर्ज कराई जा रही शिकायतों पर भी बातचीत करेंगे. सुदीप जैन इस दौरान राज्य में कोविड संकट के असर के साथ अन्य एहतियात और उपायों के साथ विधान सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. अभी ये शुरुआती दौरा होगा, इसके बाद वक्त-वक्त पर चुनाव आयोग की टीम बंगाल का दौरा करती रहेगी. 

आपको बता दें कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद आयोग पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति करता है. खास तौर पर सुरक्षा, चुनाव खर्च और धन राशि की आवाजाही और लेनदेन पर पैनी निगाह रखने को ऑब्जर्वर तैनात किए जाते हैं.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया और गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए. उनके अलावा कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, जिसमें उन्हें चोट भी आई. इसी घटना के बाद बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला तेज किया है. बीजेपी का आरोप है कि बंगाल में हर रोज उनके किसी ना किसी कार्यकर्ता की हत्या हो रही है, बीजेपी के नेताओं पर हमले किए जा रहे हैं. ऐसे में ममता सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह फेल हो गई है. 

राज्य में अब केंद्र सरकार की ओर से कई वीआईपी लोगों को सुरक्षा दी जा रही है. हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं की भी सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. 

Advertisement

बंगाल के बीजेपी सांसद को X कैटेगरी सुरक्षा, अब तक 25 नेताओं को दी गई सिक्योरिटी

ममता ने CAA-NRC पर घेरा
एक ओर बीजेपी चुनाव आयोग के जरिए ममता सरकार को घेरने में जुटी है. दूसरी ओर नॉर्थ बंगाल के अपने दौरे के बीच ममता बनर्जी ने एक बार फिर CAA और NRC का मसला उठाया. ममता ने कहा कि हम लोग रिफ्यूजी कॉलोनी का ध्यान रखेंगे, बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है. बीजेपी ने नॉर्थ बंगाल के लिए क्या किया है, बीजेपी से बड़ा कोई लुटेरा नहीं है. 

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को वादा किया और फिर धोखा दिया. बोले थे कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन कहां हैं? अभी तक 15 लाख भी खाते में नहीं आए.

 

Advertisement
Advertisement