
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है और अब हर किसी को नतीजों का इंतजार है. नतीजों से पहले इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल आया है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. एग्जिट पोल की मानें तो ममता बनर्जी के लिए इस बार सत्ता वापसी की राह आसान नहीं है.
पश्चिम बंगाल की कुल 292 सीटों पर इस बार 8 चरणों में वोट डाले गए हैं, ऐसे में एग्जिट पोल में चरण दर चरण किस तरह का अनुमान लग रहा है, इसपर एक नज़र डालिए...
पहला चरण – 30 सीटें
सीटें
• टीएमसी – 10
• बीजेपी – 19
• लेफ्ट- 0
• अन्य – 1
Exit Poll: खेला होबे कि खेला शेष, बंगाल में TMC-BJP के बीच कांटे की टक्कर
वोट प्रतिशत
• बीजेपी – 46%
• टीएमसी – 42%
• लेफ्ट – 8%
• अन्य – 4%
दूसरा चरण – 30 सीटें
सीटें
• बीजेपी - 17
• टीएमसी - 13
• अन्य – 0
• लेफ्ट - 0
वोट प्रतिशत
• बीजेपी – 45%
• टीएमसी – 44%
• लेफ्ट – 8%
• अन्य – 3 %
तीसरा चरण - 31 सीटें
सीटें
• बीजेपी – 11
• टीएमसी – 20
• लेफ्ट – 0
• अन्य – 0
वोट प्रतिशत
• बीजेपी – 42%
• टीएमसी – 45%
• लेफ्ट – 10%
• अन्य – 3%
चौथा चरण - 44 सीटें
सीटें
• बीजेपी – 24
• टीएमसी – 19
• लेफ्ट – 01
• अन्य – 0
वोट प्रतिशत
• बीजेपी – 43%
• टीएमसी – 43%
• लेफ्ट – 11%
• अन्य – 3%
पांचवां चरण - 45 सीटें
सीटें
• बीजेपी – 25
• टीएमसी – 20
• लेफ्ट – 00
• अन्य – 0
वोट प्रतिशत
• बीजेपी – 46%
• टीएमसी – 41%
• लेफ्ट – 10%
• अन्य – 3%
छठा चरण - 43 सीटें
सीटें
• बीजेपी – 22
• टीएमसी – 21
• लेफ्ट – 00
• अन्य – 0
वोट प्रतिशत
• बीजेपी – 44%
• टीएमसी – 44%
• लेफ्ट – 9%
• अन्य – 3%
सातवां चरण - 34 सीटें
सीटें
• बीजेपी – 16
• टीएमसी – 18
• लेफ्ट – 00
• अन्य – 0
वोट प्रतिशत
• बीजेपी – 40%
• टीएमसी – 48%
• लेफ्ट – 10%
• अन्य – 2%
आठवां चरण - 35 सीटें
सीटें
• बीजेपी – 13
• टीएमसी – 22
• लेफ्ट – 00
• अन्य – 0
वोट प्रतिशत
• बीजेपी – 37%
• टीएमसी – 48%
• लेफ्ट – 12%
• अन्य – 3%
एग्जिट पोल की मानें, तो पश्चिम बंगाल में कांटे की टक्कर होती दिख रही है. बीजेपी को यहां 134 से 160 सीटें, टीएमसी को 130 से 156 सीटें और लेफ्ट को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं. जबकि एक सीट अन्य के खाते में भी जा सकती है.
आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में इस बार चुनाव हुआ है. तमाम विवादों के बीच चुनाव को आठ चरण में करवाया गया, अलग-अलग चरणों में बड़ी संख्या में लोगों ने वोट दिया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य बड़े नेताओं ने जान लगाई, तो वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी समेत उनकी पूरी टीम लगी रही.