scorecardresearch
 

महुआ का वार- बंगाल में BJP को नहीं मिल रहे उम्मीदवार, लॉकेट चटर्जी ने किया पलटवार

बंगाल की चुनावी जंग में बीजेपी ने लोकसभा सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक को मैदान में उतार दिया है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है, जिसके बाद ट्विटर पर जंग छिड़ गई है.

Advertisement
X
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (फोटो: PTI)
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल चुनाव को लेकर ट्विटर पर आर-पार
  • महुआ मोइत्रा-डेरेक ओ ब्रायन ने बीजेपी को घेरा

पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरी जान लगाई जा रही है, यही कारण है कि अब केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसदों तक को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना दिया गया है. इसी पर अब तृणमूल कांग्रेस ने भी तंज कसा है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर बीजेपी को घेरा, तो बीजेपी की लॉकेट चटर्जी ने भी TMC पर निशाना साधा.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट में लिखा, ‘बंगाल बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट जैसे आ रही है, वो बढ़िया है. जब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी को बंगाल में 294 उम्मीदवारों को ढूंढने में मुश्किल आ रही है और वो क्लीन स्वीप का दावा करते हैं.’

Advertisement


सिर्फ महुआ मोइत्रा ही नहीं बल्कि राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी बीजेपी पर तंज कसा. डेरेक ने ट्वीट में लिखा कि "क्या दुनिया की सबसे विनाशकारी राजनीतिक पार्टी के खाकी निक्कर में #BengalElections से पहले ही ट्विस्ट आ गया है?"

टीएमसी के इन हमलों का जवाब बीजेपी की ओर से सांसद लॉकेट चटर्जी ने दिया. लॉकेट ने ट्विटर पर लिखा कि मोदी सरकार की अगुवाई में सोनार बांग्ला का सपना सच होगा! शाह की यात्रा निश्चित रूप से टीएमसी के गुंडों को परेशान कर रही है और बंगाल उनकी घबराहट का आनंद ले रहा है.
 

आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव की जंग लगातार तीखी होती जा रही है और अब पहले फेज़ की वोटिंग के लिए दो हफ्ते का वक्त ही बचा है. टीएमसी पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, जबकि बीजेपी भी कई उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. 

भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद लॉकेट चटर्जी, स्वप्नदास गुप्ता समेत कई बड़े चेहरों को बंगाल की चुनावी जंग में बतौर उम्मीदवार उतार दिया है. यही कारण है कि टीएमसी और बीजेपी में जुबानी जंग तेज़ हो गई है. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement