scorecardresearch
 

बंगाल: डेबरा में पूर्व अफसरों की जंग, भारती बोलीं- हमारे एजेंट को मारा, TMC ने लगाया पैसे बांटने का आरोप

मतदान के बीच सुबह से ही आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. बंगाल की डेबरा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार भारती घोष ने आरोप लगाया है कि उनके पोलिंग एजेंट को पीटकर भगा दिया गया.

Advertisement
X
बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में जारी है दूसरे चरण का प्रचार
  • डेबरा सीट पर टीएमसी-बीजेपी में आर-पार

पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण के लिए 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के बीच सुबह से ही आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. बंगाल की डेबरा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार भारती घोष ने आरोप लगाया है कि उनके पोलिंग एजेंट को पीटकर भगा दिया गया.

यहां नवापारा में बीजेपी नेता भारती घोष ने आरोप लगाया है कि उनके पोलिंग एजेंट को बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा है. डेबरा सीट से उम्मीदवार भारती घोष ने टीएमसी पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है. भारती घोष बोलीं कि पोलिंग बूथ के 100 मीटर के भीतर ही लोगों को संबोधित किया जा रहा है और उन्हें बीजेपी को वोट ना देने को कहा जा रहा है.

Advertisement


इसी सीट पर अब तृणमूल कांग्रेस ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि भारती घोष पोलिंग बूथ के बाहर लोगों को पैसे बांट रही हैं. टीएमसी का कहना है कि बीते दिन से ही वोटरों को पैसे देने का सिलसिला चल रहा है, लेकिन केंद्रीय फोर्स ने कोई एक्शन नहीं लिया है.  

तृणमूल कांग्रेस की ओर से डेबरा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 193, 117, 117A, 47 पर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की डेबरा विधानसभा सीट राज्य की वीवीआईपी सीट में से एक है, क्योंकि यहां पर मुकाबला दो पूर्व अफसरों के बीच है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से पूर्व आईपीएस हुमायूं कबीर मैदान में हैं और बीजेपी की ओर से भारती घोष मैदान में हैं, भारती भी IPS अधिकारी रह चुकी हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement