पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक घमासान जारी है. इस बीच बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बड़ा खतरा है. गृह मंत्रालय को मिले इनपुट में ऐसा दावा किया गया है.
सूत्रों की मानें तो इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने बंगाल में करीब 50 लोगों की सुरक्षा बढ़ाई है. पिछले दस दिनों में ही बंगाल के करीब 32 वीआईपी को सुरक्षा दी गई है, इनमें X और Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
आपको बता दें कि आईबी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के हालात को लेकर एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी. इसमें बीजेपी के बड़े नेताओं, टीएमसी से भाजपा में आ रहे नेताओं पर खतरे की बात कही गई थी, इसी के बाद अब गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. अब इन पांच वीआईपी लोगों के पास हर वक्त केंद्रीय सुरक्षा मौजूद रहेगी.
जिन भाजपा नेताओं को बीते दस दिनों में सुरक्षा दी गई है, उनपर एक नज़र डालें...
1. प्रबीर घोषाल, विधायक - X श्रेणी की सुरक्षा
2. प्रथा चटर्जी - X श्रेणी की सुरक्षा
3. डॉ रथिन चक्रवर्ती (पूर्व मेयर हावड़ा) - X श्रेणी की सुरक्षा
4. विधान पारूल, पूर्व DYFI नेता - X श्रेणी की सुरक्षा
5. चंद्रशेखर बनर्जी –X श्रेणी की सुरक्षा
6. गौतम रॉय - X श्रेणी की सुरक्षा
7. स्नेहाशीष भौमिक - X कैटेगरी की सुरक्षा
8. धुलाक मंडल - X कैटेगरी की सुरक्षा
9. तपन दत्ता - X कैटेगरी की सुरक्षा
10. रामप्रसाद गिरी, पश्चिम मिदनापुर - X कैटेगरी की सुरक्षा
11. प्रणव बासु, पश्चिम मिदनापुर - X कैटेगरी की सुरक्षा
12. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पूर्व मंत्री बांकुड़ा - X कैटेगरी की सुरक्षा
13. नित्यानंद चटर्जी - X कैटेगरी सुरक्षा
14. कर्नल दीप्तांशु चौधरी - X कैटेगरी
15. निलंजन रॉय - X कैटेगरी सुरक्षा
16. कृष्णेधू मुखर्जी - X कैटेगरी सुरक्षा
17. बिस्वजीत कुंडू, MLA कलना - X कैटेगरी सुरक्षा
18. जगन्नाथ सरकार, BJP MP रानाघाट - X कैटेगरी सुरक्षा
19. सुभाष सरकार, MP बांकुड़ा - X कैटेगरी सुरक्षा
20. कुनार हेम्ब्रम - Y कैटेगरी की सुरक्षा
21. तापसी मंडल, MLA हल्दिया - X कैटेगरी की सुरक्षा
22. सैकत पानिया, MLA हावड़ा - X कैटेगरी की सुरक्षा
23. मिस वैशाली डालमिया - MLA
24. दीपाली विश्वास - MLA
25. सुदीप मुखर्जी - MLA
26. मिस बंसरी मैती - MLA
27. अशोक कुमार - MLA
28. दीपक हल्दर - MLA
29. भक्तराम मंडल
30. मनोज टिग्गा - MLA
31. सुकरा मुंडा - MLA
32. दसरथ तिर्की - पूर्व MP
गौरतलब है कि बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में जमकर राजनीतिक हिंसा हो रही है. बीजेपी का आरोप है कि अबतक उनके 130 कार्यकर्ताओं को मारा जा चुका है, इसका आरोप टीएमसी पर लगाया गया है. इसी साल की शुरुआत में जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल पहुंचे थे, तब उनके काफिले पर हमला किया गया था. इस हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को भी चोट आई थी.