पश्चिम बंगाल में भले ही विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ वक्त हो. लेकिन जुबानी जंग का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच जो वार-पलटवार चल रहा था, अब उसमें शिवसेना ने एंट्री मारी है. शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि कोई कुछ भी कर ले, बंगाल में जीतेगी तो ममता दीदी ही.
बंगाल चुनाव में ओवैसी फैक्टर के मसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ममता दीदी का अनुभव बड़ा है देश में जिस तरह से AIMIM चुनाव लड़ रही है और वोटों का बंटवारा करने की जो मशीन उसने लगाई है. देश के मन में जरूर ये आशंका पैदा होती है कि आपका (AIMIM) एजेंडा क्या है. लेकिन मुझे लगता है आप कुछ भी करो प. बंगाल में जीतेगी तो ममता दीदी ही.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में सफल प्रदर्शन के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बंगाल और उत्तर प्रदेश का रुख किया है.
देखें: आजतक LIVE TV
हाल ही में ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हैदराबाद की एक पार्टी वोट काटने का काम करती है और बीजेपी से पैसा लेती है. बिहार ने ये सबके सामने साबित कर दिया. ममता के हमले के बाद अससुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया था.
AIMIM सांसद ने ममता पर पलटवार करते हुए कहा कि आपको वो मुसलमान पसंद नहीं हैं, जो खुद सोचते हैं और बोलते हैं. आपने हमारे वोटरों का बिहार में अपमान किया. बिहार में जिन पार्टियों ने हमें वोट काटने वाला कहा, उन्हें नुकसान हुआ. मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे पैसों से खरीदने वाला कोई पैदा नहीं हुआ. ममता बनर्जी के आरोप निराधार हैं, उन्हें अपने घर के बारे में फिक्र होनी चाहिए. उनकी पार्टी के कई लोग बीजेपी में जाना शुरू कर चुके हैं. बता दें कि हाल ही में ओवैसी ने अपनी पार्टी के बंगाल नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने बंगाल में चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे.