scorecardresearch
 

बंगाल: हबीबपुर में TMC ने खराब तबीयत का हवाला देकर बदला उम्मीदवार, BJP ने कसा तंज

तृणमूल कांग्रेस ने मालदा के हबीबपुर विधानसभा चुनाव से अपना उम्मीदवार बदलने का ऐलान किया, लेकिन अब इसी मसले पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने टीएमसी पर तंज कस दिया है.

Advertisement
X
BJP नेता अमित मालवीय ने किया ट्वीट (फाइल फोटो)
BJP नेता अमित मालवीय ने किया ट्वीट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में टीएमसी और बीजेपी में जंग जारी
  • हबीबपुर में टीएमसी ने बदला उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में चुनावी जंग जारी है. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने मालदा के हबीबपुर विधानसभा चुनाव से अपना उम्मीदवार बदलने का ऐलान किया, लेकिन अब इसी मसले पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने टीएमसी पर तंज कस दिया है.

दरअसल, सोमवार को हबीबपुर से टीएमसी उम्मीदवार सरला मुर्मू का नाम हटाकर यहां से प्रदीप बास्की को पार्टी ने उम्मीदवार बना दिया है. टीएमसी की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, सरला मुर्मू की तबीयत ठीक ना होने के कारण ये फैसला लिया गया है.

अब इसी मसले पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है. अमित मालवीय ने टीएमसी की प्रेस रिलीज़ साझा करते हुए लिखा कि जिसको खराब तबीयत के कारण हटाने की बात की जा रही है, वो प्रत्याशी अभी टीवी पर इंटरव्यू दे रहा था.

Advertisement


दरअसल, बताया जा रहा है कि सरला मुर्मू को हबीबपुर की जो सीट दी गई है उन्हें वो पसंद नहीं है. वो मालदा सेंटर से चुनाव लड़ना चाहती हैं, इस बारे में उन्होंने पार्टी को सूचित भी कर दिया है. अब सोमवार को सरला मुर्मू कोलकाता आ रही हैं, जहां वो ममता बनर्जी के सामने अपने मुद्दे को उठा सकती हैं. 

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से बंगाल चुनाव के लिए 291 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है, तीन सीटों को साथियों के लिए छोड़ा गया है. खुद ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. दूसरी ओर भाजपा की ओर से भी 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, नंदीग्राम से बीजेपी की ओर से शुभेंदु अधिकारी चुनाव लड़ेंगे.


 

Advertisement
Advertisement