पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा का दौर लगातार जारी है. मंगलवार को भी राज्य के नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई. टीएमसी से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी की यहां पर रैली होनी है.
शुभेंदु अधिकारी के समर्थक जब रैली स्थल की ओर जा रहे थे, तब बसों में तोड़फोड़ की गई. अब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और हालात पर काबू पाया जा रहा है.
नंदीग्राम में मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी की ओर से रोड शो निकाला जा रहा है, जिसके बाद उन्हें एक रैली को संबोधित करना है. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद नंदीग्राम इलाके में शुभेंदु की ये पहली सभा है.
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्वी मिदनापुर में भी बीते सप्ताह हिंसा हुई थी. तब भी शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक आमने-सामने आ गए थे.
देखें: आजतक LIVE TV
दरअसल, टीएमसी के समर्थकों में लगातार शुभेंदु अधिकारी के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है. पहले उन्होंने खुद पार्टी छोड़ी और उसके बाद अब टीएमसी के कई विधायक, नेता भी उनके साथ ही बीजेपी में शामिल होते दिख रहे हैं.
बंगाल में अगले साल मई में चुनाव होना है, ऐसे में बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीतिक लड़ाई जमीन पर बढ़ती जा रही है. बंगाल में अबतक कई ऐसे मौके आए हैं, जहां दोनों पार्टियों के समर्थक आमने-सामने भिड़े हैं.