scorecardresearch
 

बंगाल: मंत्री पर बम हमले की CID ने शुरू की जांच, अस्पताल में ममता ने की मुलाकात

विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल की जंग लगातार खतरनाक होती जा रही है. अब जाकिर हुसैन पर हुए हमले की जांच बंगाल CID के हाथ में पहुंच गई है.

Advertisement
X
मुर्शिदाबाद में मंत्री जाकिर हुसैन पर हुआ था हमला
मुर्शिदाबाद में मंत्री जाकिर हुसैन पर हुआ था हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर हमला
  • मुर्शिदाबाद में बुधवार को पेट्रोल बम से निशाना साधा गया
  • बंगाल सीआईडी ने जांच शुरू की

पश्चिम बंगाल की सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर बीते दिन मुर्शिदाबाद में हमला किया गया. विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल की जंग में लगातार खतरनाक होती जा रही है. अब जाकिर हुसैन पर हुए हमले की जांच बंगाल CID के हाथ में पहुंच गई है.

Advertisement

गुरुवार सुबह सीआईडी की एक टीम मुर्शिदाबाद में उस जगह पहुंची, जहां पर मंत्री पर बम से हमला किया गया. इस मामले में सीआईडी ने केस दर्ज कर लिया है, साथ ही इस बात की जांच शुरू कर दी गई है. सीआईडी अब इस चीज को खंगालने में जुटी है कि पेट्रोल बम कैसे आया. 

बीती शाम हुए मुर्शिदाबाद में हमले में कुल 20 लोग घायल हुए थे. इनमें से कुल 12 को कोलकाता रेफर कर दिया गया है. 

अगर मंत्री जाकिर हुसैन की बात करें तो उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को उनकी सर्जरी की जाएगी. अस्पताल के मुताबिक, मंत्री जाकिर हुसैन के पैर में अधिक चोट लगी है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी गुरुवार को मंत्री से अस्पताल में मुलाकात की.

Advertisement

कैसे हुआ था हमला?
दरअसल, बुधवार शाम को मुर्शिदाबाद जिले में बंगाल सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था. इस हादसे में उन्हें काफी चोट आई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन देर रात को उन्हें कोलकाता लाया गया. 

इस हमले के बाद राज्य में राजनीति फिर से गर्मा गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इस हमले की निंदा की है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जबकि तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने इस हमले के पीछे साजिश का आरोप लगाया है. कुणाल घोष का कहना है कि ये घटना नीमतीता स्टेशन प्लेटफॉर्म पर हुई, जहां लाइट कम थी. अंधेरा था और आरपीएफ की कमी थी और आरपीएफ तत्पर नहीं थी.

इस घटना को लेकर गुरुवार को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर सड़क अवरोध भी किया. आपको बता दें कि लंबे वक्त से ही बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ हिंसा भी देखने को मिली है. 

 

Advertisement
Advertisement