scorecardresearch
 

नंदीग्रामः 2007 में आज ही के दिन हुई थी फायरिंग, ममता बनर्जी ने बताया बंगाल के इतिहास का काला अध्याय

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपनी उम्मीदवारी की चर्चा करते हुए कहा कि अपने नंदीग्राम के भाइयों और बहनों के समर्थन से बंगाल विधानसभा चुनाव में इस ऐतिहासिक जगह से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हूं. यह सम्मान की बात है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटोः पीटीआई)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीदी ने ट्वीट कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
  • सीएम ममता ने कहा- किसान हमारे गौरव

पश्चिम बंगाल की सत्ता के चुनावी समर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. ममता बनर्जी ने ट्वीट कर आज ही के दिन साल 2007 में हुए नंदीग्राम कांड को याद किया है, जिसमें कई किसान मारे गए थे. ममता बनर्जी ने इसे बंगाल के इतिहास का काला अध्याय बताया और फायरिंग में मारे गए निर्दोष ग्रामीणों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

सीएम ममता ने कहा कि आज ही के दिन साल 2007 में नंदीग्राम में फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें निर्दोष ग्रामीण मारे गए थे. कई लोगों के शव भी नहीं मिले. उन्होंने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि नंदीग्राम में जान गंवाने वाले किसानों की याद में हम हर साल 14 मार्च को कृषक दिवस के रूप में मनाते हैं और इस दिन कृषक रत्न अवॉर्ड दिए जाते हैं.

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि किसान हमारे गौरव हैं. हमारी सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने नंदीग्राम से अपनी उम्मीदवारी की चर्चा करते हुए कहा कि अपने नंदीग्राम के भाइयों और बहनों के समर्थन से बंगाल विधानसभा चुनाव में इस ऐतिहासिक जगह से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हूं. यह सम्मान की बात है.

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में रहना और शहीद परिवारों के साथ बंगाल विरोधी ताकतों के खिलाफ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर शुभेंदु अधिकारी चुनाव मैदान में हैं. शुभेंदु अधिकारी की गिनती कभी ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में होती थी.

 

Advertisement
Advertisement