scorecardresearch
 

बंगाल: चुनाव आयोग की ममता को चिट्ठी, EC पर टिप्पणी से बचने की हिदायत दी

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने ममता को चिट्ठी लिखकर चुनाव आयोग का पक्ष रखा है और ममता बनर्जी को चुनाव आयोग पर आरोप लगाने से बचने की हिदायत दी है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए थे. (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए थे. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव आयोग पर टिप्पणी से बचने की सलाह
  • ममता ने लगाया था ECI पर आरोप
  • सुदीप जैन ने लिखा ममता बनर्जी को पत्र

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है. उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने ममता को चिट्ठी लिखकर चुनाव आयोग का पक्ष रखा है और ममता बनर्जी को चुनाव आयोग पर आरोप लगाने से बचने की हिदायत दी है. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग को गृह मंत्रालय चला रहा है.

Advertisement

बता दें कि ममता बनर्जी को हाल ही में नंदीग्राम में एक रैली के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनकी सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया था. ममता ने अपने चोटिल होने को बीजेपी की तरफ से रची गई साजिश करार दिया था.

हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों और सचिव की रिपोर्ट के बाद इसे महज हादसा करार दिया था. वहीं ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान कहा था कि बहुत से लोगों को लगा कि मैं चोटिल होने के चलते अब प्रचार में वापसी नहीं कर पाऊंगी जिससे उनके लिए आसानी होगी. लेकिन मैं वापस आ गई हूं. मैं प्रचार के लिए नहीं आती तो बीजेपी के लोग बंगाल की जनता का वोट ले लेते और बंगाल पर राज करते. ममता ने कहा था कि उन्हें कोई तोड़ नहीं सकता वह स्ट्रीट फाइटर हैं.

Advertisement

इससे पहले टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी ने बीते सोमवार को ममता बनर्जी के नामांकन पर आपत्ति जताई थी और ममता पर अपने खिलाफ आपराधिक मामले छिपाने के आरोप लगाए थे. शुभेंदु के आरोपों के बाद सोमवार की शाम बीजेपी नेताओं के एक समूह ने चुनाव आयोग के सामने शिकायत दर्ज कराई थी.

 

Advertisement
Advertisement