पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. राज्य में अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें आ रही है, साथ ही ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप है. बंगाल के आरमबाग में मंगलवार को बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए.
यहां मतदान के दौरान बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़ गए. जिसके बाद माहौल तनाव भरा हो गया और सुरक्षाबलों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.
आरमबाग में बवाल के बाद टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल ने केंद्रीय फोर्सेस पर आरोप लगाया. सुजाता मंडल ने कहा कि जहां पर टीएमसी मजबूत है, वहां हालात ठीक नहीं हैं. बूथ नंबर 45 पर लोग टीएमसी को वोट डाल रहे हैं, लेकिन जा बीजेपी को रहा है. यहां पर केंद्रीय फोर्स भी सही से काम नहीं कर रही हैं.
Blatant misuse of power!
— Banglar Gorbo Mamata (@BanglarGorboMB) April 6, 2021
Serious complaint from local people of booth no. 263 of Arambagh.
CRPF STOPPING PEOPLE TO CAST VOTE.@ECISVEEP @CEOWestBengal Please take immediate action! pic.twitter.com/GJeoOloq1V
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
बंगाल में मतदान के बीच हो रहे बवाल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल में केंद्रीय फोर्स का गलत इस्तेमाल हो रहा है. चुनाव आयोग के सामने हमने कई बार मसले को उठाया है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया है. केंद्रीय फोर्स कई जगह टीएमसी के कार्यकर्ताओं को रोक रहे हैं और वोटरों को एक पार्टी को वोट डालने के लिए कह रहे हैं.
आपको बता दें कि बंगाल में आज 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही टीएमसी और बीजेपी की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं. टीएमसी ने बंगाल की कई विधानसभाओं में पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है, साथ ही बीजेपी की ओर से टीएमसी पर कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया गया है.