scorecardresearch
 

नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी, मोइना से पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा, जानें BJP से किसे कहां से मिला टिकट

Bjp Candidate List: बीजेपी ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट दिया है. सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं. वहीं क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को बीजेपी ने मोयना सीट से मैदान में उतारा है. 

Advertisement
X
नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी
नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट
  • नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी मैदान में
  • मोइना से पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने पहले दो चरणों के चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इस लिस्ट में सबसे दिलचस्प नाम शुभेंदु अधिकारी का है, जिन्हें सीएम ममता बनर्जी के सामने नंदीग्राम से टिकट दिया गया है. आइए जानते हैं बीजेपी के सभी 57 उम्मीदवारों के नाम और उन्हें कहां से दिया गया टिकट.  

Advertisement

बता दें कि बीजेपी ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट दिया है. सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं. वहीं क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को बीजेपी ने मोइना सीट से मैदान में उतारा है. 

बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट 

बीजेपी ने गोसाबा से चित्ता प्रमाणिक को टिकट दिया है. पाथर प्रतिमा से असित हल्दर,काकद्वीप से दीपांकर जेना, सागर से विकास कामिला, तामलुक से डॉ हरेकृष्ण बेरा, पांसकुड़ा (पूर्व) से देवव्रत पटनायक और पांसकुड़ा (पश्चिम) से शिन्टू सेनापति को टिकट दिया गया है. 

नंदकुमार से नीलांजन अधिकारी, महिषादल से विश्वनाथ बनर्जी, हल्दिया से तापसी मंडल, चांदीपुर से पुलक कांति गुरिया, खड़गपुर से तपन भुइयां, नारायणगढ़ से राम प्रसाद गिरि, सबांग से अमूल्य मैती, पिंगला से अंतरा भट्टाचार्य, डेबरा से भारती घोष, दासपुर से प्रशांत बेरा, घटल से शीतल कापरा, चंद्रकोना से शिवराम दास, केशपुर से प्रीतीश रंजन कुअर, तालडांगरा से श्यामल कुमार सरकार, बांकुड़ा से नीलाद्रि शेखर, बरजोड़ा और ओंडा से अमर शाका को चुनावी मैदान में उतारा गया है. 

Advertisement

इसके अलावा बीजेपी ने विष्णुपुर से तन्मय घोष को टिकट दिया है. वहीं कोतुलपुर से हरकाली पाटीदार, इंदस से निर्मल धारा, सोनामुखी से दिवाकर घोरमी को टिकट मिला है. पटशपुर से डॉ अंबुआक्षा महंती, कंठी उत्तर से सुनीता सिंघा, भागवनपुर से रवीन्द्रनाथ मैती, खेजुरी से शांतनु प्रामाणिक, कान्ति दक्षिण से अरूप कुमार दास, रामनगर से स्वदेश रंजन नायक, एग्र से अरूप दास, दांतन से शक्ति पद नायक, नयाग्राम से बाकुल मुर्मू, गोपीवल्लपुर से संजीव महतो, झारग्राम से सुखमय संतपति को टिकट दिया गया है. 

केशरी से सोनाली मुर्मू, गरबेटा से मदन रुईदास, सालबोनी से राजीव कुंडु, मेदिनीपुर से शमित दास, बिनपुर से पालन सारेन, बांदवान से पारसी मुर्मू, बलरामपुर से बनेश्वर महतो, जबकि बाघमुंडी सीट को बीजेपी ने सहयोगी आजसू को दिया है. 

जॉयपुर से नरहरी महतो, पुरलिया से सुदीप मुखर्जी, मनबाजार से गौरी सिंह सरदार, पैरा से नादिया चंद्र, रघुनाथपुर से विवेकानंद बाउरी, छठना से सत्यनारायण, रानीबांध से खुदीराम और रायपुर से सुधांगशु को टिकट दिया गया.   

बता दें कि पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों पर इस बार 8 चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होगा.

Advertisement
Advertisement