बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने शुक्रवार के दिन 148 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. उसके बाद 9 और उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी द्वारा की गई है. भाजपा ने मुकुल रॉय समेत सांसद जगन्नाथ सरकार, राहुल सिन्हा और असीम सरकार को भी मैदान में उतार दिया है. लेकिन पार्टी के लिए बेहद असहज करने वाली बात तब हो गई, जब पार्टी ने एक उम्मीदवार को टिकट दिया और उन्होंने ये कहते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया कि उन्हें तो चुनाव लड़ना ही नहीं है, और भाजपा से तो एकदम नहीं.
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय सोमेन मित्रा की पत्नी सिखा मित्रा को चौरंगी (Chowrangee) विधानसभा सीट से टिकट दिया है. लेकिन सिखा मित्रा ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्होंने तो पहले ही कह दिया था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी, फिर भी बिना पूछे ही उन्हें टिकट दिया गया. सिखा मित्रा ने कहा 'मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रही हूं, और भाजपा से तो एकदम नहीं'
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा चार वर्तमान सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे चुकी है. जिस पर टीएमसी ने ये कहते हुए भाजपा को घेरा था कि भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त उम्मीदवार ही नहीं हैं. इसलिए भाजपा सांसदों को विधायक का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे रही है. अब शिखा मित्रा द्वारा भाजपा से टिकट मिलने के बावजूद चुनाव लड़ने से इनकार कर देने के कारण तृणमूल कांग्रेस को एक और मुद्दा मिल गया है जिससे साबित किया जा सके कि चुनाव जीतने का दावा करने वाली भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं हैं.