scorecardresearch
 

बंगालः ममता के खिलाफ बीजेपी की चुनाव आयोग से शिकायत, कहा- ऐसी भाषणों पर रोक लगे

ममता बनर्जी पर कल बुधवार को पूर्व मिदनापुर में जनसभा के दौरान सांप्रदायिक आधार पर वोट मांगने का आरोप है. बीजेपी की ओर से ममता के खिलाफ यह शिकायत बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह और नेता शिशिर बजोरिया ने पत्र के जरिए की है.

Advertisement
X
CM ममता बनर्जी के खिलाफ एक और शिकायत (फाइल-पीटीआई)
CM ममता बनर्जी के खिलाफ एक और शिकायत (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल और असम में पहले चरण के लिए प्रचार खत्म
  • बीजेपी की ममता के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज
  • यूपी से गुटखा चबाने वाले गुंडों को भेजा जा रहाः ममता

पश्चिम बंगाल और असम में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज गुरुवार शाम को थम गया है. लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

ममता बनर्जी पर कल बुधवार को पूर्व मिदनापुर में जनसभा के दौरान सांप्रदायिक आधार पर वोट मांगने का आरोप है. बीजेपी की ओर से ममता के खिलाफ यह शिकायत बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह और नेता शिशिर बजोरिया ने पत्र के जरिए की है.

बंगाल के बीजेपी नेता शिशिर बजोरिया ने कल चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी पर चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद कहा कि हमने वीडियो जमा करा दिया है और चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह मामले की कड़ी जांच करे और उन्हें (ममता बनर्जी) भविष्य में इस तरह के बयान देने से रोके अन्यथा वह एक घटना का कारण बनेंगी. 

टीएमसी नेता और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल अपने प्रचार के दौरान भाषण में कहा था कि बीजेपी बाहर से गुंडे ला रही है और बंगाल में प्रचार कर रही है. जो बंगाल के लोग हैं, हम उन्हें बाहरी नहीं कहते हैं. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश से भगवा कपड़े पहने हुए और गुटखा चबाने वाले गुंडों को यहां पर भेजा जा रहा है. वो लोग हमारे कल्चर को बर्बाद कर रहे हैं.

Advertisement

ममता बनर्जी ने बिष्णुपुर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री के पद का बेहद सम्मान करती हैं, लेकिन मोदी सबसे बड़े झूठे हैं. पीएम मोदी ने 15 लाख देने का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ.

पिछले दिनों बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर नामांकन में अपने खिलाफ आपराधिक मामले छिपाने के आरोप लगाए थे. शुभेंदु के आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं के एक समूह ने चुनाव आयोग के सामने शिकायत दर्ज कराई थी.

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होना है. पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग की जानी है. इस क्षेत्रों में चुनाव प्रचार आज शाम संपन्न हो गया.
 

 

Advertisement
Advertisement