scorecardresearch
 

बंगाल चुनावः दीदी आज खोलेंगी अपने '294' पत्ते, बीजेपी में मंथन का दौर

सीएम ममता ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के लिए भी पिछले दो विधानसभा चुनाव की तरह इसबार भी अपने शुभ दिन शुक्रवार को चुना है. वहीं, दूसरी तरफ बंगाल में मजबूत विपक्षी के तौर पर उभरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में भी उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन का दौर जारी है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो- इंडिया टुडे)
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो- इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकट बंटवारे को लेकर दोनों दल संजीदा
  • देर रात तक चली बीजेपी सीईसी की बैठक
  • बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर भी हुई मीटिंग

पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग की बिसात बिछ चुकी है. विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर अब पार्टियों में लगातार मंथन का दौर चल रहा है. न तो सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कोई भूल करना चाहती है, ना ही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोई चूक. यही वजह है कि आक्रामक तेवर दिखा रही टीएमसी और बीजेपी, दोनों ही खेमे उम्मीदवारों के चयन को लेकर काफी संजीदा नजर आ रहे हैं.

Advertisement

टीएमसी ने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रदेश की सभी 294 सीटों के लिए अपने पत्ते खोलेंगी. यानी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगी. वह पहले ही नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. टीएमसी नेताओं का दावा है कि सभी उम्मीदवारों के नाम तय किए जा चुके हैं. केवल औपचारिक ऐलान बाकी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव की तरह इसबार भी सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान एक ही दिन करेंगी.

सीएम ममता ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के लिए भी पिछले दो विधानसभा चुनाव की तरह इसबार भी अपने शुभ दिन शुक्रवार को चुना है. वहीं, दूसरी तरफ बंगाल में मजबूत विपक्षी के तौर पर उभरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में भी उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन का दौर जारी है. गुरुवार यानी 4 मार्च को सुबह से लेकर देर रात तक दिल्ली में पार्टी नेताओं की बैठकों का दौर जारी रहा.

Advertisement

बीजेपी के नेताओं की पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई. बीजेपी कोर कमेटी की इस बैठक में बंगाल की उन सीटों से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई, जिन पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, राहुल सिन्हा, शिव प्रकाश और अमित मालवीय शामिल थे.

बीजेपी में मैराथन बैठकों का दौर चलता रहा. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमेटी (सीईसी) की भी बैठक हुई. देर रात तक चली इस बैठक में भी पहले और दूसरे चरण की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. बैठक में एक दर्जन से अधिक सीटों पर उम्मीदवार का फैसला पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर छोड़ने का निर्णय हुआ. शुभेंदु अधिकारी और बाबुल सुप्रियो ने क्रमश: नंदीग्राम और भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की, वहीं पीएम मोदी ने पार्टी के नेताओं को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की नसीहत भी दी.

बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट भी एक से दो दिन में आ जाने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब है कि बंगाल में इसबार विधानसभा चुनाव आठ चरण में हो रहे हैं. पहले चरण के लिए 27 मार्च और दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को होना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement