scorecardresearch
 

बंगाल: बीजेपी ने 148 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, मुकुल राय कृष्णानगर उत्तर से लड़ेंगे चुनाव

भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस के अनुसार मुकुल रॉय कृष्णनगर उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उनके सामने तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार और बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी (Koushani Mukherjee) होंगी. भाजपा ने विधानसभा चुनावों में सासंद जगन्नाथ सरकार को भी उतार दिया है.

Advertisement
X
भाजपा ने बंगाल चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है (फाइल फोटो)
भाजपा ने बंगाल चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल चुनाव के लिए 148 नामों पर लगी मुहर
  • असीम सरकार, मुकुल राय, राहुल सिन्हा को टिकट
  • बंगाल में अब केवल 11 नामों पर फैसला होना बाकी

भाजपा ने पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपने 148 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि असीम सरकार, मुकुल राय और राहुल सिन्हा भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. पश्चिम बंगाल में अब केवल 11 नामों पर मुहर लगना बाकी रह गया है.

Advertisement

भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस के अनुसार मुकुल रॉय कृष्णनगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगे. उनके सामने तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार और बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी (Koushani Mukherjee) होंगी. भाजपा ने विधानसभा चुनावों में सासंद जगन्नाथ सरकार को भी उतार दिया है. राहुल सिन्हा हावड़ा से चुनाव लड़ेंगे. एक्टर रूद्रनील घोष (Rudranil Ghosh) को बभनीपुर ने टिकट दिया गया है. वहीं जितेंद्र तिवारी को पांडेश्वर (Pandeshvar) विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. आसनसोल साउथ से अग्निमित्र पॉल को टिकट मिला है. फुटबॉलर कल्याण चौबे को भी भाजपा ने टिकट दिया है. इसके अलावा भाजपा ने आर्ट और कल्चर क्षेत्र से जुड़े काफी उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

आपको बता दें कि भाजपा इस चुनाव में अपनी पूरी दम लगा देना चाहती है. इसलिए बंगाल से भाजपा ने चार सासंदों को भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पहले ही उतार दिया है. अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी करते हुए भाजपा ने अपने चार सासंदों के नाम की भी घोषणा की, जो विधानसभा चुनाव में भाजपा की नैया पार लगा सकते हैं. 

Advertisement

इनमें से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट दिया गया है. वहीं सांसद निशीथ प्रमाणिक को दिनहाटा सीट से टिकट दिया गया है, चुंचुरा सीट से सांसद लॉकेट चटर्जी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसी तरह भाजपा ने अपने राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता को भी  तारकेश्वर सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है. सबसे हैरान करने वाली बात है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को अभी तक कहीं से टिकट नहीं दिया गया है. माना जा रहा है कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.

 

Advertisement
Advertisement