भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय बंगाल के दौरे पर हैं और आज गुरुवार को दौरे के दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ तथा इसके बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. ममता बनर्जी ने हमले को बीजेपी की नौटंकी करार दिया तो नड्डा ने कहा कि ममता को प्रशासन के बारे में जानकारी ही नहीं है.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से हमले को बीजेपी की नौटंकी करार दिए जाने से भड़के बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आयोजित पीसी में कहा कि ममता बनर्जी को प्रशासन के बारे में पता नहीं है. हमलावरों को रोकना पुलिस का काम है. बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है.
नड्डा ने कहा कि ममता प्रशासन से अब कोई उम्मीद नहीं रह गई है. ममता सरकार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. बंगाल को गलत लोगों ने हाथों में ले लिया है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार में अराजकता हावी हो गई है.
ममता को नमस्ते कहने का फैसलाः नड्डा
लोगों की ममता बनर्जी सरकार से नाराजगी के बारे में नड्डा ने कहा कि राज्य के लोगों ने अब ममता दीदी को नमस्ते कहने का फैसला कर लिया है. डायमंड हार्बर में लोग जिस तरह से एकत्र हुए और हमारा समर्थन किया, वह बताता है कि लोगों ने ममता सरकार के खिलाफ मतदान करने का फैसला कर लिया है.
देखें: आजतक LIVE TV
उन्होंने कहा कि हम एक राजनीतिक पार्टी हैं. हम इंदिरा गांधी से लड़ चुके हैं. वह तो ममता बनर्जी हैं. जनता उन लोगों से सत्ता छीन लेती है जो सत्ता में लोगों को भूल जाते हैं.
बंगाल में असहिष्णुता का माहौलः नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने आज बंगाल दौरे के बारे में कहा, 'मैं आज आपके साथ बंगाल में अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने अनुभव साझा कर रहा हूं. यह इस बात का प्रमाण है कि बंगाल में कानून की जगह उपद्रव और असहिष्णुता का माहौल है.'
कोरोना संकट के मैनेजमेंट और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी अध्यक्ष @JPNadda ने सीएम ममता को घेरा #DeshTak #WestBengal #TMC #BJP #Politics pic.twitter.com/ztzEUPg0TJ
— AajTak (@aajtak) December 10, 2020
उन्होंने कहा कि बंगाल में राजनीतिक बहस के लिए कोई जगह नहीं है. स्वामी विवेकानंद जैसे नेताओं ने बंगाल को दिशा दी. लेकिन आज यह भारत में लोकतंत्र के लिए हानिकारक हो गया है. असहिष्णुता का नाम ममता है.
उन्होंने कहा कि आज जो 8 बच्चे घायल हुए हैं, हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. मैं बच गया क्योंकि बुलेट प्रूफ कार में था. मुकुल दा और कैलाश जी घायल हो गए और उन्हें कई जगह फ्रैक्चर हो गया है.
ममता बनर्जी के स्वामी विवेकानंद के हिंदुत्व मानने वाले बयान पर जेपी नड्डा ने कहा कि ममता कहती हैं कि वह स्वामी विवेकानंद वाले हिंदुत्व का अनुसरण करती हैं, लेकिन जो अभ्यास किया जा रहा है वह तो अलग है. ममता मेरे बारे में क्या बोलती हैं. उनकी संस्कृति का प्रतिविंब है.
पद के सम्मान को भूल गईं ममताः नड्डा
जेपी नड्डा का ममता बनर्जी पर हमला आगे भी जारी रहा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जानती हैं कि उन्होंने अपनी जमीन खो दी है और अब मिट्टी खो रही हैं. क्या वह उस पद के सम्मान को भूल गई हैं जिस पर वह हैं.
उन्होंने कहा, 'हम ऐसी हजारों चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं और हम उन पर विजय प्राप्त करते हैं. मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं. मेरी रैली से बाइकें चोरी हो गईं और जो कार्यकर्ता कभी वापस नहीं आएंगे. मुझे उन पर बहुत गर्व है.' नड्डा ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल खास तरह (सब्जेक्ट) की रक्षा करते हैं और सड़कों पर पत्थरबाजों को नहीं संभालते.
उन्होंने कहा, 'मैं उन पर आरोप लगाता हूं कि सरकार विफल रही है. सत्य की जीत होगी इसलिए लोग हमारे साथ जुड़ेंगे और लोग हमसे जुड़ते रहेंगे. मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो पार्टी और लोगों को जोड़ता है. हमें राज्य में सरकार पर कोई विश्वास और अपेक्षा नहीं है.'
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बारे में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन पर बातचीत जारी है. बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की कोशिश की जा रही है. हम उनकी मांग पर फोकस कर रहे हैं और उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है.