scorecardresearch
 

बंगाल में निष्पक्ष चुनाव पर बोले जेपी नड्डा- हम लोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव लड़ना जानते हैं

आजतक के साथ खास बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले की तुलना में आज बंगाल का माहौल बदल गया है. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर हमारा स्वागत कर रहे हैं. यहां के लोगों ने मन बना लिया है कि ममता को उखाड़ फेंकना है. भारतीय जनता पार्टी को लाना है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (File-PTI)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'लोगों की आवाज उठाना अच्छी तरह से जानती है बीजेपी'
  • 'ममता बनर्जी को उखाड़ फेंकने को लोगों ने मन बना लिया'
  • आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत की जा रहीः जेपी नड्डा

बंगाल में चुनाव से पहले राजनीतिक सरगरमी तेज होती जा रही है और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि तृणमूल को चुनाव में हार मिलेगी. हमें लोकतंत्र में विश्वास है और इसी रास्ते पर चलते हुए हम जीत हासिल करेंगे.

Advertisement

बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा के बीच निष्पक्ष चुनाव के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम प्रजातांत्रिक तरीकों से चुनाव लड़ना जानते हैं. प्रजातांत्रिक तरीकों से आवाज को बुलंद करना भी जानते हैं. लोगों की आवाज उठाना बीजेपी अच्छी तरह से जानती है.

आजतक के साथ खास बातचीत में नड्डा ने कहा कि पहले की तुलना में आज बंगाल का माहौल बदल गया है. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर हमारा स्वागत कर रहे हैं. यहां के लोगों ने मन बना लिया है कि ममता को उखाड़ फेंकना है. भारतीय जनता पार्टी को लाना है. 

राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए कुछ नहीं करने के मामले पर नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जो काम किया है. उनकी समृद्धि के लिए जिस तरह की कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए, लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने जिस तरह का उदासीन रवैया अपनाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू नहीं किया, रजिस्ट्रेशन नहीं किया, रजिस्ट्रेशन की संख्या नहीं बताई, लगभग 76 लाख यह संख्या बताई जाती है जिन्हें यह सम्मान निधि मिलना था. इसलिए हमने आज यहां पर 2 विशेष अभियान शुरू किए हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हम सभी ग्रामसभाओं में जाएंगे. किसानों से अन्न एकत्र करेंगे. हम सौगंध लेंगे कि जब हमारी सरकार यहां बनती है तो किसानों को हम न्याय दिलाएंगे. किसान सम्मान निधि दिलाएंगे. फसल बीमा योजना ठीक से लागू हो इसकी कोशिश करेंगे. साथ ही किसानों को उपज का सही दाम मिल सके इसकी कोशिश करेंगे.

दिल्ली में जारी किसानों के प्रदर्शन में टीएमसी के समर्थन पर जेपी नड्डा ने कहा कि जो यहां करना चाहिए था वो वहां दिल्ली जाकर कर रहे हैं. ये इनका विरोधाभास है. किसानों को यहां जो न्याय था दिलाना चाहिए था वो तो दिलाया नहीं. अब ये लोग दिल्ली जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन पर उन्होंने कहा कि हमारी किसानों से बात चल रही है.

Advertisement
Advertisement